*बस्ती की पाठशाला* शुरू की

आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा *बस्ती की पाठशाला* शुरू की …मेलघाट स्थित 50 से अधिक बच्चों के लिए ग्रुप द्वारा वहीं पर स्कूल शुरू किया गया है जिसमें उन बच्चों के साथ उन बच्चों के माता-पिता भी पढ़ाई करेंगे.. साथ ही सरकारी स्कूल में आज उनका दाखिला कराया गया ..उससे पहले डॉ राजश्री वैद्य जी द्वारा उन सभी बच्चों एवं उनके परिजनों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि बच्चे रोज स्कूल जा सके.. समग्र आई डी एवं अन्य कागजात की कमी के चलते यह बच्चे 10 साल से स्कूल जाने से वंचित थे ग्रुप की पहल से आज यह बच्चे स्कूल जाने में समर्थ हो सके है ..शाम को लौट कर आए बच्चों से पूछने पर उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था पहला दिन स्कूल का बच्चों को बहुत ही अच्छा लगा …धन्यवाद डॉ राजश्री मैम आपके समझाने पर बच्चे स्कूल गए ..ग्रुप द्वारा सभी बच्चों को टिफिन बॉक्स कॉपी पेन पेंसिल वितरित किए गए थे कल ग्रुप द्वारा सभी को स्कूल ड्रेस बुक्स वाटर बोतल बैग बसता आदि वितरित किया जावेगा… ग्रुप की पहल पर रामलीला ग्राउंड स्थित सरकारी स्कूल में सभी बच्चों का प्रवेश हुआ है वह आज उनका पहला दिन था ग्रुप स्वयं के खर्चे से सुबह 10:00 बजे से उन सभी बच्चों एवं परिजनों को ट्यूशन देगा इसके बाद 12:00 बजे से सभी बच्चे स्कूल जाएंगे ग्रुप के काफी सदस्यों द्वारा सभी छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया

error: Content is protected !!