नौगाव उप जेल में मनाया हरियाली महोत्सव किया वृक्षारोपण

उप जेल प्रभारी का सराहनीय प्रयास –
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारिओ ,जनप्रतिनिधिओं ,पत्रकारों , अधिवक्ताओ ने जेल प्रांगण में किया बृक्षारोपण –

छतरपुर 15 जुलाई 18 नौगाव उप जेल अधीक्षक ,अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री बी बी गंगेले के आदेशानुसार जेल प्रभारी श्री जी एस भारती ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत नौगाव जेल प्रांगण में सुबह 11 बजे हरियाली महोत्सव मानते हुए 51 पौधा का रोपण किया गया जिसमे फलदार और इमारती वृक्ष तैयार करने पौधा रोपण का शुभारम्भ सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 7 बर्षीय बेटी कुमारी आल्या के कर कमलो से पहिला पौधा लगवाकर अभियान को शुभारम्भ किया .
नौगांव नगर के उप जेल मैं हरियाली महोत्सव मनाया गया एवं जेल परिसर के ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से अनुभियागीय अधिकारी श्री बी बी गंगेले जी एवं तहसीलदार जिया फातमा जी नौगाव अनुबिभागीय पुलिस अधिकारी नौगांव नगर पालिका की अध्यक्ष श्री अभिलाषा -धीरेन्द्र शिवहरे जी एसडीओपी महोदय श्री लाल देव सिंह जी एवं T.I. श्री शिव प्रताप बघेल जी नौगांव जेल के जेलर जी नगर के वरिष्ठ समाज सेवी श्री संतोष गंगेले जी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश अग्निहोत्री जी नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सावंत सिंह शीलूराजा , अनेक पार्षद श्री चंदेल अभिवक्तागण श्री प्रवीण पटेरिया श्री गर्ग जी श्री श्यामसुंदर सोनी , श्री परिहार ठाकुर जी अधिवक्ता , समाजवादी पार्टी नेता श्री प्रीतम यादव , नौगांव भाजपा मंडल के महामंत्री श्री शत्रुघ्न सिंह राय जी भाजपा महिला मोर्चा के जिले के उपाध्यक्ष अंजना राजपूत जी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल के अध्यक्ष नीरज जाटव जी महिला मोर्चा की मंडल के अध्यक्ष ममता यादव जी महामंत्री शोभा सोनी जी एवं समस्त पत्रकार बंधु एवं नगर के गणमान्य श्री कमल यादव श्री अनूप तिवारी भास्कर , मुहम्मद बजीर श्री लोकेन्द्र मिश्रा , श्री जितेंद्र शर्मा ,नागरिक उपस्थित रहे

error: Content is protected !!