दादा जेपी वासवानी के बताए सेवा-मार्ग पर चलने का आह्वान

बीकानेर 15 जुलाई 2018। दादा जेपी वासवानी ने सर्वसमाज को प्राणी-मात्र की सेवा को सुखी जीवन का मूलमंत्र बताया। उनके बताए सेवा मार्ग पर चलना ही दादा जेपी वासवानी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साधु वासवानी सेंटर रथखाना में दादा वासवानी की स्मृति सभा में समाज की सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि वक्ताओं ने उन्हें नमन किया। दादा जेपी वासवानी का निधन तीन दिन पूर्व पुणे में हो गया था। समाज की संस्थाओं, व्यापारियों-उ़द्यमियों ने सचिव भरत बालानी, अध्यक्ष खेमचंद मूलचंदानी, कोषाध्यक्ष मोहनलाल तुलसियानी के सान्निध्य में आयोजित सभा में जे पी वासवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। प्रेमप्रकाश आश्रम बीकानेर शाखा की दादी मीना बादलानी, श्रीमती खुबलानी ने दादा वासवानी एवं साधु टीएल वासवानी के समाजहित एवं महिला उत्थान के लिए किए कार्यों को अविस्मरणीय बताया। सिन्धी सेंट्रल पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष देवीचंद खत्री ने दादा वासवानी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं उनके सेवाकार्यों को रेखांकित किया। हीरालाल रिझवानी, श्याम आहूजा, आर सी टेवानी, नारायण तुलसियानी, लालचंद तुलसियानी ने दादा जे पी वासवानी जी द्वारा विश्वभर में स्थापित सेवा केंद्रों के बारे में बताया। सिन्धी साहित्यकार मोहन थानवी ने दादा वासवानी, दादा जयसिंघानी के संस्मरण साझा किए। सिन्धी यूथ विंग के विजय ऐलानी ने कहा कि सेंटर की ओर से 29 जुलाई को दादा वासवानी को समर्पित मेडिकल कैंप लगाएंगे तथा दो अगस्त को दादा के 100 वें जन्मदिन पर अस्पताल में फल वितरण तथा वृद्धाश्रम में निवास कर रहे लोगों को भोजन करवाया जाएगा। भारतीय सिन्धु सभा से जुड़े हासानंद मंघवानी ने समाज की संस्थाओं एवं बाहर से प्राप्त शोक संदेशों का वाचन किया। समाजसेवी सतीश रिझवानी ने दादा जेपी वासवानी एवं साधु टीएल वासवानी को परहित के लिए जन्म लेने वाले महापुरुष बताया। सेंटर के हरीश बालानी, सुगनचंद तुलसियानी, शीलू बालानी, सेंटर में होमियोपैथी की निशुल्क सेवाएं देने वाले हरीश मामनानी, बारहबंधु सेवा सेंथा के धर्मेन्द्र बेलानी, उद्यमी हीरालाल कथूरिया, महेश खेसवानी, हेमंत मूलचंदानी ने बीकानेर में बच्चों की शिक्षा, कन्या विवाह में सहयोग, अन्न-राशन वितरण, अशक्त, विधवा आर्थिक सहयोग आदि सेंटर की ओर से वर्षभर किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में बताया। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों किशन सदारंगानी, दीपक आहूजा, सुन्दर मामनानी, सोनूराज आसूदानी, टीकम पारवानी, नानक हिन्दुस्तानी, अशोक खत्री, सोनू बादलानी सहित धोबीतलाई, एमपी कॉलोनी, सुदर्शनानगर, पवनपुरी, बल्लभगार्डन, व्यास कॉलोनी, गंगाशहर लालगढ़, रानीबाजार आदि से पहुंचे बड़ी संख्या में मौजूद समाज के गणमान्यों ने दादा जे पी वासवानी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। अंत में सभी ने सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया एवं दो मिनट का मौन रखकर दादा वासवानी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
– विजय ऐलानी
उपाध्यक्ष, साधु वासवानी सेंटर, रथखाना
मोबाइल – 9828582233

error: Content is protected !!