समृद्धि की ओर लगातार बढ रही है भोजपुरी सिनेमा : सुरेंद्र प्रसाद

पहले सुपर हिट भोजपुरी फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ और अब ब्‍लॉकबस्‍टर ‘राजा जानी’ का निर्माण कर चुके निर्माता सुरेंद्र प्रसाद का मानना है कि भोजपुरी सिनेमा लगातार समृद्ध हो रही है। भले ही इस पर बीच के दिनों में दाग लगी या लगाने की कोशिश की गई, मगर यह सिनेमा एक बार फिर से अपनी पहचान को सिनेमा इंडस्‍ट्री में पुख्‍ता करने की ओर बढ़ रही है। यही वजह है कि आज कल एक से एक अच्‍छी फिल्‍में आ रही हैं। और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं। ये बात फिल्‍म जिला चंपारण और राजा जानी में भी देखने को मिली है, जिसे दर्शकों ने सर आंखों पर बैठाया।

सुरेद्र प्रसाद ने बताया कि राजा जानी आज भी सिनेमाघरों में है और लगातार दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही है। हमें ये फिल्‍म निर्माण के समय से पता था कि हमारी फिल्‍म दर्शकों को भा जायेगी। इसमें निर्देशक लालबाबू पंडित और सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव जी के साथ – साथ फिल्‍म के सभी लोगों की मेहनत साफ झलकती है। हमने एक अच्‍छी टीम बना ली है, जिसके साथ काम करके मुझे भी मजा आया और हमने दो बेहतरीन फिल्‍में सिने स्‍क्रीन पर दर्शकों को परोसी। और यह उन्‍हें पसंद भी आई। हमारी कोशिश ऐसी ही फिल्‍में करने की है, जिससे दर्शक खुद को कनेक्‍ट कर सकें और भोजपुरी फिल्‍मों की गहराई बढ़ सके। साथ ही लोगों के मन जो भोजपुरी सिनेमा के प्रति चीजें हैं, वो सकारात्‍मकता में बदल सके।

error: Content is protected !!