अमेज़ॉन पर भारी छूट के साथ खरीदें कार्बन बेसिक्स के उम्दा कॉटन गारमेंटस्

इन्दौर सितम्बर 2018ः इंदौर स्थित प्रतिभा सिंटेक्स की होम ग्रोन ब्रांड ’कार्बन बेसिक्स’ अपने किफायती व कीमती परिधानों के लिए जानी जाती हैं। यह फैक्ट्री आउटलेट ब्रांड अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़ॉन पर भी उपलब्ध हैं। जहां विभिन्न परिधानों की खरीद पर आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए जा रहे हैैंं।
कार्बन बेसिक्स टी-शर्ट, पोलो शर्ट, टॉप्स लेगिंग्स, लोअर्स, लोअर्स,केप्री, टैक टॉप्स, अंडर गारमेंट्स और विंटर वियर जैसे अन्य कई परिधानों में डील करती है।
कार्बन बेसिक्स ब्रांड के जनरल मैनेजर श्री संजय अग्रवाल का कहना हैं कि, “कार्बन बेसिक्स ब्रांड के कपड़ों को अब अमेज़ॉन से भी मंगाया जा सकता हैं। जहां ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर मौजूद हैं, इसके अलावा कार्बन बेसिक्स के आउटलेट्स पर ब्रांड की टी-शर्ट्स, लैगिन्स और कैपरी जैसे परिधानों को 15 सितम्बर तक चलने वाली एक स्कीम के तहत महज 99 रूपये में खरीदा जा सकता हैं। हमारे होम ग्रोन ब्रांड की डिमांड काफी अधिक हैं जिसका अंदाजा हमारे 50 हजार से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स के साथ लगाया जा सकता हैं। हम अपनी सफलता का श्रेय हमारे विभिन्न ग्राहकों को देते हैं जिनकी वजह से हमें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आने की प्रेरणा मिली। अमेज़ॉन पर आने से हमारे कस्टमर्स को सीधा फायदा हुआ हैं। दरअसल हमारे इंदौर बेस्ड ग्राहकों के दोस्त या रिश्तेदार जब कभी इंदौर आते है तो वह हमारे आउटलेट्स पर पहुँचते हैं लेकिन अब कार्बन बेसिक्स के अमेज़ॉन पर आने के बाद उन्हें इंदौर आने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और अब ऑनलाइन तरीके से वह घर बैठे कपड़े मंगवा सकेंगे।“
कार्बन बेसिक्स ब्रांड के साथ लम्बे समय से जुड़ी हुई इंदौर की रहने वाली सुवर्णा कपूर बताती हैं कि, “मैं पिछले 15 सालों से इस ब्रांड के कपड़े खरीद रही हूँ, इसके कपड़ों का मटेरियल आश्चर्यजनक रूप से आरामदायक होता हैं और मैं कार्बन बेसिक्स की सबसे बड़ी प्रशंसक हूँ। इसके कॉटन, लिनन और विस्कोस फेब्रिक्स लाजवाब होते हैं जो कि पसीना तो सोख्ता ही हैं साथ ही हर मौसम के हिसाब से आरामदायक भी होता हैं।“
इसके अलावा इंदौर की ही रहने वाली प्रिना पटेल किमाली .बताती हैं कि, “क्वालिटी के मामले में तो ब्रांड के कपड़े अच्छे होते ही हैं साथ ही रेंज के मामले में भी ये बेहद किफायती साबित होते हैं। मैं हमेशा यहीं से कपड़े लेने पसंद करती हूं क्योंकि यहां अपनी पसंद के सारे कलेक्शन मिल जाते हैं। सबसे ख़ास बात कि कपड़ों का मटेरियल काफी अच्छा होता हैं और ट्रेंड में चलने वाले कपड़ों का कलेक्शन भी यहां देखने को मिलता हैं।“
उल्लेखनीय हैं कि तमाम संतुष्ट ग्राहकों के साथ कार्बन बेसिक्स के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में 25 स्टोर्स स्थित हैं एवम 5 नये स्टोर भिलवाडा, महू , अशोकनगर, खरगोन और शिरूर में खुलने वाले हैं।

error: Content is protected !!