मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी राष्ट्र को समर्पित की

दक्षिण गुजरात में नर्मदा बांध से तीन किलोमीटर दूर बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आज राष्ट्र को समर्पित की गई। सरदार पटेल की जयंती के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण किया। इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी के अलावा मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला समेत अन्य आमंत्रित गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण करने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि “देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन।” स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण से पहले पीएम मोदी ने वेली ऑफ फ्लावर्स और टेंट सिटी का उदघाटन किया| बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी मंगलवार की रात अहमदाबाद पहुंच गए थे। गांधीनगर के राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह पीएम मोदी चौपर के जरिए नर्मदा जिले के केवडिया कॉलोनी पहुंचे।

error: Content is protected !!