जिओ स्पीड फिर अव्वल

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने 4 जी डाउनलोड गति के मामले में एक बार फिर दूरसंचार क्षेत्र की अन्य सभी कंपनियों को बहुत पीछे छोड़कर जनवरी में अव्वल स्थान हासिल किया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2019 में रिलायंस जियो की औसत 4 जी डाउनलोड गति 18.8 एमबीपीएस रही। इसकी तुलना में भारती एयरटेल की स्पीड दिसंबर के 9.8 एमबीपीएस की तुलना में जनवरी में 9.5 एमबीपीएस रही। जियो नेटवर्क की दिसंबर में 4 जी डाउनलोड गति 18.7 एमबीपीएस थी।
वर्ष 2018 के दौरान जियो 4 जी डाउनलोड गति के मामले में अन्य कंपनियों के मुकाबले कहीं आगे था। ट्राई आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन की 4 जी डाउनलोड गति में मामूली सुधार हुआ और यह जनवरी में 6.7 एमबीपीएस रही। यह दिसंबर में 6.3 एमबीपीएस। आइडिया की स्पीड छह एमबीपीएस से गोता लगाकर 5.5 एमबीपीएस रह गई। हालांकि आइडिया और वोडाफोन के दूरसंचार कारोबार का विलय हो गया है और अब यह वोडाफोन आइडिया के तहत काम कर रही है। लेकिन नियामक ने जनवरी के लिए दोनों के आंकड़े अलग-अलग दर्शाए हैं।

error: Content is protected !!