अपने दुख में रोने वाले मुस्कुराना सीख ले

अपने दुख में रोने वाले मुस्कुराना सीख ले*
*किसी दूसरे के दुख दर्द में आंसू बहाना सीख ले*
*यह जिंदगी सिर्फ चार दिनों की*
*तू किसी के काम आना सीख ले*

यह पंक्तियां बहुत सटीक बैठती है *अंशुल जैन बिजौलियां* पर
जिस उम्र में युवा अपनी बचत एवं पॉकेट मनी को बुरे व्यसन भोग विलासिता में खर्च कर देते हैं
वहीं 20 वर्षीय अंशुल जैन बिजौलियां अपनी बचत पॉकेट मनी एवं अन्य कामों से प्राप्त पैसों को बचाकर पिछले 4 वर्षों से समाजसेवा का अतुलनीय कार्य कर रहे हैं।
अपने माता-पिता और बड़ी बहन से समाज सेवा की ऐसी प्रेरणा मिली कि आज इतनी सी उम्र में राज्य के 7 जिलों के 11 से अधिक राजकीय विद्यालय में अब तक शिक्षण सामग्री जूते मौजे , चरण पादुकाएं वितरण कर चुके है। दो विद्यालय में आई डी कार्ड (विद्यार्थी पहचान पत्र) भी वितरित किए ।। प्रतिवर्ष अपना जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर मनाते हैं।।
वहीं ग्रीष्म काल में जीव दया के लिए बर्ड्स हाउस ,परिंडे स्वम तो लगाते ही है साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करते है।।

*अन्य गतिविधियां*
हर लब पर मुस्कान हो :-खिलौना बैंक
हर तन पर कपड़ा हो :-वस्त्र बैंक
हर भूखे को भोजन मिले :-रोटी बैंक हर बच्चे को शिक्षा मिले :-स्टेशनरी बैंक
इन्हीं उद्देश्यों के साथ
इसी वर्ष अंत्योदय संस्था से जुड़कर राज्य के 35 से अधिक राजकीय विद्यालय में खिलौना बैंक की स्थापना में अपना अतुलनीय सहयोग भी दिया।।

दो बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित पर्यावरणविद प्रोफेसर श्याम सुंदर जी ज्यानी जी के प्रोजेक्ट *परिवार वानिकी* से जुड़कर 25 से अधिक विद्यालयों को परिवार वानिकी से जोड़ चुके हैं।।

रोटी बैंक से जुड़कर अपना आर्थिक सहयोग तो देते ही हैं साथ लोगों को भी इस पहल के लिए प्रेरित करते हैं।।

शिक्षा से वंचित बच्चो को शिक्षा से जोड़ने के लिए हरियाणा की टीम दा हेल्पिंग हैंड्स से भी जुड़े हुवे है ।।

अंशुल जैन बिजौलियां ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए प्रथम स्टेशनरी बैंक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमपुरिया चित्तौड़गढ़ में इसी सत्र में स्थापित किया जाएगा ताकि शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित बनाए जा सके उन्हें कोई परेशानी ना हो ।।

मेरिट में आए अंशुल जैन बिजौलियां Ras बनना चाहते है ।। समाजहित के लिए कही नवाचारों को धरातल पर लाने का प्रयास कर रहे है ।।

इन सभी कार्य में मार्गदर्शन टीम संकल्प के सदस्य सिंटू जैन, संयम जैन, आयुष जैन , मयंक जैन करते है।।
संकल्प

error: Content is protected !!