हिंदी व निमाड़ी दिवस संयुक्तरूप से मनाया

पं. राम नारायण जी उपाध्याय पद्मश्री एवं साहित्यवाचस्पति की कर्मभूमि पं राम नारायण उपाध्याय वार्ड43खण्डवा में निमाड़ी दिवस की पूर्व
संध्या पर निमाड़ी दिवस व सम्मान समारोह रखा गया । वरिष्ठ कवि श्री विनोद चौरे लहरी को सम्मानित किया गया। भारत शासन के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज इलाहबाद द्वारा श्रीमती साधना उपाध्याय को लोक विद् की उपाधि मिलने पर निमाड़ी इकाई व मध्य प्रदेश लेखक संघ खण्डवा ईकाई ने सम्मानित किया। जगदीश चौरे ने अध्यक्षता की । देवेंद्र जैन .शमोरेश्वर मंडलोई. रमेश मित्र ।त्रिलोक चौधरी. वैभव कोठरी. सुरेंद्र जैन.सुनील चौरे उपमन्यु.श्रीमती सुभद्रा उपाध्याय. हेमंत उपाध्याय. हसमुख जोशी . श्रीमती साधना उपाध्याय . हरिओम भावसार.संगीता बड़वाल .अनुजा जोशी चांद खान. महेश मुलचंदानी . अनिमेष उपाध्याय. व अन्य साहित्यकार उपस्थित थे । संचालन श्रीमती मंगला चौरे ने किया।आभार हेमंत उपाध्याय ने माना । दूसरे सत्र में माणिक वर्मा जी के खण्डवा के कार्य काल को याद कर श्रृद्धांजलि दी गई

हेमंत उपाध्याय79997491259425086246

error: Content is protected !!