जगह-जगह कीटनाशक पाउडर का छिड़काव किया

आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के सदस्यों द्वारा भारी बारिश के बाद बढ़ रही बीमारियों जैसे डेंगू मलेरिया जिसका प्रमुख कारण मच्छर जो साफ पानी में पनपते है ऐसी गंभीर बीमारियां जो विदिशा में बहुत तेजी से पैर पसार रही है को रोकने के लिए ग्रुप के सदस्यों द्वारा निचली बस्तियों में जाकर ठहरे हुए साफ पानी में जला हुआ आयल डाला घरों की छतों पर टायर ट्यूब गमलों आदि जगह रुके हुए पानी में ऑइल डाला जगह-जगह कीटनाशक पाउडर का छिड़काव किया और सबसे प्रमुख मोहनगिरी जत्रा पूरा काची मोहल्ला स्थित रे वासियों को पंपलेट द्वारा डेंगू मलेरिया से रोकथाम के उपाय एवं साफ पानी को ना रोकने की हिदायत एवं निवेदन किया…
ग्रुप के सदस्यों द्वारा लगातार इस मुहिम को चलाया जाएगा एवं नगर पालिका को आवेदन देकर फागिंग मशीन जल्द शुरू करने हेतु सीएमओ साहब से मुलाकात की जाएगी ग्रुप विदिशा वासियों से विनम्र अपील करता है अपने घर में एवं घर की छत पर साफ पानी को rukne ना दें रात मैं घर पर मछरदानी लगा कर सोवे। दिन मे हो सके तो घर के अन्दर नीम की पत्तियो का धुआ करे। अपने आसपास सफाई रखेएवं आसपास भी ध्यान देवें…

error: Content is protected !!