गौहत्या को लेकर दिल्ली में भूख हड़ताल

4 नवम्बर गोपाष्टमी के अवसर पर बड़ी संख्या में गौभक्तों द्वारा गौहत्या का विरोध करने के लिए भूख हड़ताल करने के लिए 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने की तैयारी है जिसमे भारत के कोने कोने से भरी मात्रा में गौभक्त अपना गौमाता पर हो रहे अत्याचार के प्रति रोष प्रकट करेगे साथ ही जबतक गौमाता के लिए कोई बड़ा कदम सरकार द्वारा नही उठाया जाता तबतक यह भूख हड़ताल जारी रखा जाएगा
विश्व के कल्याण के लिए सनातन धर्म की रक्षा के लिए गोवंश की सुरक्षा अनिवार्य है
सभी सनातनी,हिन्दू सहित गौ पुत्रो, गौ रक्षको, व सभी सन्त समाज, सनातियो व धर्म के रक्षार्थियो से अनुरोध है की वह सब आगे आये और गौ व गौ वंश की रक्षा में सहयोग प्रदान करें। और संकल्प ले की #गौमाता को न्याय दिला कर ही शांति से बैठेंगे।

गौपुत्र कृष्णानन्द
9149334897

error: Content is protected !!