‘आशीर्वाद छटी मईया के’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर सिर्फ B4U भोजपुरी पर

• छट पूजा के पावन पर्व पर B4U भोजपुरी लाया है अपने दर्शकों के लिए ख़ास भोजपुरी फिल्म ‘आशीर्वाद छटी मईया के’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
• ‘आशीर्वाद छटी मईया के’ आप देख सकेंगे शनिवार 02 नवंबर को सुबह 10 बजे और शाम 7.30 बजे
• ‘आशीर्वाद छटी मईया के’ का रिपीट टेलीकास्ट आप देख सकेंगे रविवार 03 नवंबर को दोपहर 1.00 बजे सिर्फ भोजपुरी के नंबर वन चैनल B4U भोजपुरी पर

B4U भोजपुरी के प्रोग्रामिंग हेड संदीप सिंह ने कहा कि “जहां भी भोजपुरी बोलने वाले लोग है चाहे वो यूपी में हो या बिहार में या भारत के बाहर कहीं भी हो छट एक ऐसा पर्व है जो भोजपुरी वासियों के लिए दिवाली और दशहरे से भी बड़ा है ऐसे में B4U भोजपुरी ने निर्णय लिया की हम छट पर एक ऐसी फिल्म बनाएंगे जो छट पूजा पर आधारित हो और अब तक छट पर ऐसी कोई फिल्म भी नहीं बनी है | B4U ने यह नहीं सोचा की हीरो हीरोइन कौन होगा B4U ने कहानी को ही हीरो बनाया है | इस फिल्म में छट पूजा का महत्व बताया गया है छट को लेकर जो लोगों की आस्था और श्रद्धा है उसे ध्यान में रखकर हमने इस फिल्म को पिरोया है |” संदीप सिंह ने यह भी कहा कि “यह वाकई में छट पर बनी एक शानदार फिल्म है | जिसे थियेटर में रिलीज़ करने के बाद हम इसका वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर करने जा रहे है छट के पावन पर्व पर हम भोजपुरी वासियों और हमारी ऑडियंस के लिए छट के प्रसाद के रूप में इस फिल्म का प्रीमियर कर रहे है | ”

छट मइयां पर आधारित यह फिल्म पूर्वोत्तर भारत से आने वाले परिवारों के बीच इस ख़ास त्यौहार को लेकर उनकी धार्मिक आस्था, संस्कृति और विश्वास की झलकियो को दर्शाती है | इस फिल्म में छट मइयां के महत्व और छट पूजा के चमत्कारों और आस्था के बारे में बताया गया है | फिल्म में एक मध्यम वर्गीय परिवार की दुखहाल जिंदगी में छट पूजा से आए बदलाव और खुशी को दर्शाया गया है | साथ ही इस फिल्म में छटी माई पर विश्वास और एक महिला के लगातार संघर्ष को दर्शाती इस फिल्म के माध्यम से छट पर्व के महत्व को गहराई से समझा जा सकता है | यह फिल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म है |

मोहब्बत, ससुराल और काजल जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभा चुकी भोजपुरी एक्ट्रेस काजल यादव ‘आशीर्वाद छटी मैया के’ में लीड रोल में नज़र आएँगी इनके साथ सुगना-2, शादी करके फंस गया यार जैसी फिल्मों में काम कर चुके मशहूर भोजपुरी एक्टर आदित्य ओझा भी मुख्य किरदार में है | नीलाभ तिवारी फिल्म्स के एसोसिएशन में निर्मित ‘आशीर्वाद छटी मैया के’ फिल्म का निर्देशन सुजीत वर्मा ने किया है | इसके निर्माता इशान सक्सेना, संजय अग्रवाल, सुनील शाह है | यह अपनी तरह की पहली फिल्म होगी जो विशेष रूप से B4U भोजपुरी पर एक वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के रूप में प्रस्तुत होगी |

error: Content is protected !!