भोपाल में म.प्र. के स्थापना दिवस पर छाया निमाड़ का गणगौर

म.प्र . के 64 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रवीन्द्र भवन में राजधानी भोपाल में 2 नवम्बर 2019 को आयोजित लोक नृत्यों व गायन के समारोह में श्रीमती साधना उपाध्याय के निर्देशन में उनके भारत प्रसिद्ध निमाड़ गणगौर एवं लोक कला मंडल के 17 सदस्यों ने ठेठ निमाड़ी में आकर्षक गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसे भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों व अतिथियों ने खूब सराहा। दल में श्रीमती साधना उपाध्याय व मनीषा (कालमुखी) ने सुमधुर गायन प्रस्तुत किया . मनोज सवनेर . ने ढोल.जीतेंद्र (कालमुखी ) ने ढोलक गौरीशंकर सेन ने हार्मोनियम पर सुमधुर संगीत दिया। चित्ताकर्षक नृत्य कु . अधिश्री राजवैद्य. कु. आयुषि देशमुख. कु. तिलोत्तमा बर्वे. कु . नैन्सी खेडे़ . कु . आयुषी राजवैद्य. कु आयुषी पाथरीकर व अनुराग. गौतम. ओजश ने प्रस्तुत किया । वेषभूषा व रुपसज्जा का काम अनुजा उपाध्याय ने किया।

हेमंत उपाध्याय।
7999749125 9425086246

error: Content is protected !!