देवगुरु बृहस्पति का स्वराशि धनु में गोचर फल

ज्योति दाधीच
5 नवम्बर 2019 आंवला नवमी मंगलवार सुबह 6:00 बजे बृहस्पति धनु राशि यानि अपने घर में आ जाएंगे
यहां इनकी केतु के साथ युति होगी और कुछ समय के लिए शनिदेव भी साथ रहेंगे।
केतु आगे होने के कारण कुछ समय के लिए बृहस्पति के फल इतने अच्छे नहीं मिल पाएंगे। लेकिन जैसे ही बृहस्पति केतु के आगे निकल जाएंगे तो अच्छे फल मिलने लगेंगे।
आइए जानते हैं लग्न के हिसाब से किस लग्न को किस तरह का फल मिलेगा?💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💐मेष लग्न
मेष लग्न के नौवें घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा जो लोग धार्मिक यात्रा या दूर यात्रा फॉरेन यात्रा का सोच रहे हैं वह लोग इसे पूर्ण कर पाएंगे।
बहुत से रुके हुए काम केतु के क्रॉस के बाद बनने लगेंगे ।
जो लोग बच्चा प्लान कर रहे हैं वह इस समय कर सकेंगे और जो अपने बच्चों की शादी करने का प्लान कर रहे हैं वह भी कर सकेंगे।
💐वृषभ लग्न
वृषभ लग्न वालों के लिए आठवें घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा।इस लग्न वालों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए।
स्वास्थ्य सम्बधी बृहस्पति और केतु की युति के कारण बढ़ सकते हैं।
किडनी रिलेटेड प्रॉब्लम्स
गैस्ट्रिक ट्रबल
लीवर संबंधित परेशानियां परेशान कर सकती हैं
लाभ में भी कहीं ना कहीं कमी आ सकती है।
💐मिथुन लग्न
मिथुन लग्न के सातवें घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा।
केतु के क्रॉस के बाद जिन लोगों की शादी में रुकावट आ रही है उनकी शादी होने के योग बनेंगे।
या जिनकी शादी शुदा जिंदगी में प्रॉब्लम चल रही हैं काफी सुधार होने के योग बनेंगे।
इस समय अपनी नौकरी की तरफ खास ध्यान देना चाहिए दसवें का मालिक राहु-केतु एक्सेस पर आ गया है। जब तक क्रॉस नहीं बनता तब तक अपने प्रोफेशन और नौकरी की तरफ लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
💐कर्क लग्न
कर्क लग्न के छठे घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा इस लग्न वालों को अपनी4 सेहत से संबंधित चीजों की तरफ ध्यान देना चाहिए गैस ,लिवर जैसी प्रॉब्लम्स परेशान कर सकते हैं
जिन लोगों को अर्थराइटिस है उन लोगों को भी अपना ध्यान अधिक रखना चाहिए। वा शरीर में बढ़ सकती है इसलिए ठंडी चीजों का सेवन कम करना चाहिए। 9वे में घर का मालिक छठे से 12वे में देखेगा इसलिए हॉस्पिटल या यात्रा के योग बन सकते हैं कोर्ट कचहरी में मामलों में भी ध्यान पूर्वक रहना चाहिए।
💐सिंह लग्न
सिंह लग्न वालों के लिए पांचवें घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा जो लोग बच्चा प्लान करना चाहते हैं वह इस समय कर सकते हैं उनके लिए अच्छा समय होगा। परंतु कुछ सावधानी भी बरतनी होगी क्योंकि केतु की वहां विराजमान है।
विद्यार्थियों के लिए भी अच्छे समय का संकेत है।

💐कन्या लग्न
कन्या लग्न वालों के लिए चौथे घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा।
जो लोग अपना घर, वाहन लेने के लिए उत्सुक हैं उनके लिए अच्छा समय है केतु के क्रॉस के बाद यह योग और भी अच्छा फल देने लगेगा।
💐तुला लग्न
तुला लग्न वालों के लिए तीसरे घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा । तीसरे घर में बैठकर पंचम दृष्टि सातवें घर में होगी तो जो लोग विवाह के लिए योग्य हैं या दशा अंतर्दशा चल रही है तो उनके लिए यह बेहतर समय होगा विवाह के लिए।
जिनके विवाहित जीवन में तनाव चल रहा है उनके लिए भी राहत का समय होगा।
💐वृश्चिक लग्न
वृश्चिक लग्न वालों के लिए दूसरे घर में शनि का प्रवेश होगा। जैसे ही बृहस्पति केतु को क्रॉस करेगा धन आगमन के अवसर बनने शुरू हो जाएंगे और इसके साथ-साथ भाग्य उदय के लिए भी अच्छा समय होगा।
बच्चों की शिक्षा के लिए भी अच्छा समय होगा और नए नए रास्ते खुलेंगे।

💐धनु लग्न
इस लग्न में अपने ही घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा से सेहत संबंधित परेशानियां जिनको चल रही होंगी वह केतु के क्रॉस के बाद राहत महसूस करेंगे। तब तक सेहत का खास ध्यान रखना होगा । बहुत से रुके और बिगड़े काम बनने लगेंगे। प्रॉपर्टी और वाहन के योग भी बनेंगे
💐मकर लग्न
लग्न वालों के लिए। 12वे घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा । आपके खर्चे बढ़ सकते हैं ।खर्चों की तरफ खास नियंत्रण लगाना होगा। यात्रा होने के योग बनेंगे । दवाइयों और हॉस्पिटल में पैसा खर्च होगा।

💐कुंभ लग्न
कुंभ लग्न वालों के ग्यारहवें घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा
लाभ होने के योग बनेंगे और लाभ के नए-नए रास्ते भी खुलेंगे।
कई रुके हुए काम बनने लगेंगे जैसे ही बृहस्पति केतु को क्रॉस कर लेगा। भाग्य उदय का समय होगा। जिनके बच्चे विवाह योग्य हैं उनके विवाह के भी योग बनेंगे। प्रेम में आ रही परेशानियों में भी राहत महसूस होगी।
💐मीन लग्न
मीन लग्न वालों के दसवें घर में बृहस्पति का प्रवेश होगा।
जब तक बृहस्पति केतु को क्रॉस नहीं कर लेता तब तक प्रोफेशनल लाइफ मैं कुछ दिक्कतें बनी रह सकती है। उसका खास ध्यान रखना होगा।
परंतु जैसे ही बृहस्पति केतु को क्रॉस कर जाएगा भाग्य उदय के और प्रोफेशनल तरक्की के योग बनने शुरू हो जाएंगे।
घर वाहन के भी योग बनेंगे।
जय माता जी की🙏🙏🙏🙏🙏

ऐस्ट्रो ज्योति दाधीच,तीर्थ राज पुष्कर ,राजस्थान।

error: Content is protected !!