सामूहिक बिबाह सम्मलेन

सामूहिक कन्या बिबाह सम्मलेन में तबस्सुम ने पुष्पेंद्र के साथ लिए सात फेरे दूल्हा दुल्हन ने जन समुदाय के बीच हम दो हमारे दो का लिया संकल्प
छतरपुर 24 नवंबर 2019 -फिजुली खर्च रोकने के लिए सामूहिक कन्या बिबाह सम्मेलन महायज्ञ के माध्यम से कन्या बधु पक्ष और दूल्हा बर पक्ष दोनों परिवारों की सहमति से एक ही स्थान पर शादियां होने से धन खर्च नहीं होता। और फिजुली खर्चे से बच जाते है। आज
जिले के कस्बा नौगांव से 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बिलहरी के वार्ड 20 परम कालोनी में स्थित सांईनाथ पैलेस मैरिज गार्डन में 4 सामाजिक संस्थाओ ने बिबाह करने का पंजीयन किया समाचार लिखे जाने तक 7 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। इस सामूहिक बिबाह सम्मेलन में बिहार के मुस्लिम परिवार ने मध्य प्रदेश छतरपुर जिला रामपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार साथ हिन्दू धर्म को स्वीकार करते हुए भगवन को साक्षी मानकर हिन्दू रीती रिवाज से बिबाह की रश्में पूरी करते हुए। सामाजिक समरसता के साथ भारतीय संस्कारो के साथ जीवन यापन करने का संकल्प लिया।

बुंदेलखंड के समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने आयोजन समिति के पदाधिकारी मनीष महाराज अरुण रिछारिया छोटू यादव पुपेन्द्र यादव गोपाल सोनी से आयोजन की जानकारी लेकर बिबाह में परिग्रहण करने बालो पति -पत्नी , बर बधु को संकल्प लिया गया कि वह जीवन में छोटा परिवार सुखी परिवार के संदेश को लेकर हम दो हमारे दो का पालन करेंगे।

error: Content is protected !!