श्रवण कुमार रथ की शुरुआत की

श्रवण कुमार का नाम आते ही एक ऐसी शख्सियत की छवि सामने आती है जिसने अपने कंधे पर बैठा कर अपने मां बाप को तीर्थ यात्रा कराई थी.. विदिशा मेंभी आज चलो आज की रक्षा करते हैं ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर मिलकर श्रवण कुमार रथ की श्रवण कुमार रथ की शुरुआत शुरुआत की जिसके तहत यह वाहन (ई-रिक्शा) बुजुर्ग एवं दिव्यांग जन को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का काम करेगी.. यह व्यवस्था पूर्णता निशुल्क रहेगी… पूर्व के समाजसेवी स्वर्गीय प्रफुल्ल शाह की 31वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप में इस पुण्य कार्य की शुरुआत की… ई रिक्शा सेवा के शुभारंभ के पहलेविदिशा के कच्छी धर्मशाला मैं एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रफुल्ल शाह जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर एवं श्रद्धा सुमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई… इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप विदिशा विधायक शशांक भार्गव जी.. पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई.. नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन जी व्यापार महासंघ अध्यक्ष मुन्ना लाल जैन जी वरिष्ठ समाजसेवी मोहन बाबू अग्रवाल जी गोविंद देवरिया जी मनोज कटारे जी राधेश्याम माहेश्वरी जी.. गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य रेखा बनेडिया.. एवं विदिशा शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे.कार्यक्रम में सभी अतिथियों का ग्रुप के सदस्यों द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया… इसके बाद सभी अतिथियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर निशुल्क ई-रिक्शा (श्रवण कुमार रथ) की शुरुआत की गई… सबसे खास बात यह रही कि इस सेवा की शुरुआत नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडनद्वारा खुद ही रिक्शा चलाकर पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई एवं हृदय मोहन जैन जी को उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने का काम किया… इसके बाद बुजुर्ग जन एवं दिव्यांगजन को लाने ले जाने की शुरुआत की गई….

error: Content is protected !!