राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर बाजीपुरा जतारा ग्राम में देश प्रेम की अलग जाग रही है- कर्मयोगी

जतारा टीकमगढ़ 27 फरवरी 2020 शासकीय माध्यमिक विद्यालय जतारा द्वारा वजीदपुरा जतारा में राष्ट्रीय सेवा योजना का 25 फरवरी से 2 मार्च तक 2020 तक शिविर लगाया गया है शिविर के प्रभारी डॉ अरविंद कुमार देशमुख सह प्रभारी डॉ अनुरोध चढ़ार छात्र छात्राओं को लेकर ग्राम में नशा मुक्ति स्वच्छ भारत अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गीत संगीत संस्कृत कार्यक्रम बहू बेटी में समानता शिक्षा व संस्कारों को लेकर जन जागरूक अभियान चलाकर ग्रामीण बच्चों को एवं आम नागरिकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सामाजिक जीवन एवं राष्ट्रप्रेम की भावना की ओर से छात्र छात्रों को लेकर ग्राम में नशा मुक्ति जनसंख्या वृद्धि दहेज एक कलंक स्वच्छता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ साक्षरता का संदेश देने छात्र-छात्राओं के माध्यम से लगातार ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे हैं l

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पधारे उन्होंने शिविर की कार प्राणी को देखा परखा समझा और ग्राम बाजीपुरा के लोगों से बातचीत की शिविर की सार्थकता पर प्रकाश डाला छात्र छात्राओं को निर्मल जीवन एवं देश सेवा के लिए अपने विचारों से प्रभावित किया साथ में शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर शिविर प्रभारी डॉ अरविंद कुमार देशमुख ने समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया एवं सह भोज में भोजन कराया बच्चों के विचारों से आदान-प्रदान हुए इस कार्यक्रम की सराहना की गई l इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले ने कहा कि जतारा महाविद्यालय के इस देश प्रेम के कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राएं देश प्रेम की भावना से अवगत होते हैं और जीवन में उन्हें देश सेवा समाज सेवा करने का मार्ग प्रशस्त होता है। इस अवसर पर कुमारी मोहनी यादव ने राष्ट्रीय गीत और कविताये सुनाई। मुस्कान खटीक ने देश भक्ति पर विचार रखें। उदय प्रताप सिंह ने जवानो के दिल के दर्द को उखेरा। सिद्धार्थ चौबे ने भारतीय संस्कृति और संस्कारो महत्व पर विचार रखें। रिया जैन ने मानव जीवन में कर्म और धर्म के महत्व को समझाया। प्रियंका अहिरवार ने समरसता के साथ शिक्षा और संस्कारो को अपनाने पर बल दिया। पद्द्मून रजक ने देश सेवा का संकल्प बताया। सभी के विचारो की अतिथि ने सराहना की।

बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले ने जतारा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला दिनुउ विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री गोविंद दास अहिरवार की उपस्थिति में बच्चों को परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार से समझाया इसी प्रकार से शासकीय माध्यमिक विद्यालय खरगूपुर विद्यालय में शिक्षक एमएस सिंगर राकेश कुमार रविंद्र यादव की उपस्थिति में बच्चों को विभिन्न नैतिक शिक्षा की कहानियां और सामाजिक जीवन जीने के लिए विचारों से अवगत कराया शिक्षा संस्कारों को लेकर के शपथ संकल्प दिलाया गया /

error: Content is protected !!