समाज में सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत होगा

अंबेडकर जयंती पर पिंकी जाटव के हाथ पीले करने पन्ना जाएंगे धर्म पत्नी के साथ संतोष गंगेले कर्मयोगी
भोपाल 25 मार्च 2020 गत दिवस पन्ना शहर के धाम मुहल्ला में रहने वाले एक दलित परिवार का मुखिया बिहारी जाटव फल विक्रेता के नाम से पहचाना जाता है उसके घर में उसकी बेटी पिंकी जाटव की शादी बाबा साहब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को होना निश्चित है लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण उसके घर में अचानक आग लगने से घर गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया इस घटना को समाचार पत्र में पढ़कर बुंदेलखंड के समाजसेवी श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी जो बुंदेलखंड क्षेत्र में जाने-माने पहचाने जाते हैं कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुके उन्होंने संकल्प लिया कि वह बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर होने वाले कुमारी पिंकी जाटव पुत्री बिहारी जाटव फल बिक्रेता निवासी धाम मोहल्ला पन्ना के विवाह के दिन उनके दुःख विपत्ति में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रंजना गंगेले के साथ शामिल होकर पिंकी जाटव बेटी के विवाह में शामिल होंगे और दरवाजे पर बिहारी जाटों के दमाद का तिलकस्वागत अभिनंदन करेंगे जो दान हो सके वह आर्थिक सहयोग भी करेंगे l पीड़ित परिवार उनके संपर्क नम्बर 9893196874 पर शादी की सुचना सन्देश भेज सकते है।
राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा की मानवसेवा ही ईश्वर सेवा और भक्ति है। ऐसे समय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं पन्ना जिले के जिला प्रशासनिक अधिकारियों समाजसेवियों और पत्रकारों से अनुरोध किया है कि वह इस संकट की घड़ी में फल विक्रेता बिहारी जाटव की बेटी के पीले हाथ करने कन्यादान में थोड़ा-थोड़ा आर्थिक सहयोग और सामग्री की मदद करेंगे तो बेटी का विवाह उत्तम तरीके से और सामाजिक समरसता के साथ ऐतिहासिक हो जाएगा सभी जाति वर्ग धर्म के लोगों को बेटियों की सुरक्षा रक्षा के साथ ऐसे समय में साथ देना चाहिए उन्होंने कहा कि वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान को लेकर दो दशक से बुंदेलखंड में काम कर रहे हैं और जो उनकी हैसियत है उस हैसियत से हमेशा पीड़ित परेशान हों की मदद करते हैं साथ में समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देने दलित परिवार के बेटी के तिलक कन्यादान में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी

error: Content is protected !!