समर्पित अमेज़न प्राइम वीडियो एप्‍प अब सभी विंडोज 10 डिवाइसेज पर उपलब्‍ध

मुंबई, जुलाई, 2020- भारत के ग्राहक अब एक विशेष एप्‍प के जरिये प्राइम वीडियो देख सकते हैं। य‍ह एप्‍प विंडोज़ 10 डिवाइसेज पर माइक्रोसॉफ्ट स्‍टोर पर उपलब्‍ध है।
विंडोज़ एप्‍प के लिये नये अमेज़न प्राइम वीडियो का इस्‍तेमाल कर, ग्राहक प्राइम वीडियो कंटेंट को ऑनलाइन स्‍ट्रीम करने में सक्षम होंगे। इतना ही नहीं, वे अपने डिवाइस पर प्राइम वीडियो कंटेंट को डाउनलोड कर बाद में ऑफलाइन भी देख सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर एप्‍प के जरिये मिलती है और इसमें डेस्‍कटॉप पीसी, लैपटॉप और टैबलेट शामिल हैं। प्राइम मेंबर्स जिस तरह से आज वेबसाइट पर प्राइम वीडियो देखने का आनंद उठाते हैं, ठीक वैसा ही अनुभव उन्‍हें एप्‍प पर ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग में भी मिलेगा।
ग्राहक अपने विंडोज़ 10 डिवाइस पर माइक्रोसॉफ्ट स्‍टोर के जरिये पीसी एप्‍प के लिये नये अमेज़न प्राइम वीडियो प्राप्‍त कर सकते हैं।

error: Content is protected !!