मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर का निधन

नई दिल्ली। मशहूर सितार वादक और दुनियभर में भारतीय संगीत का परचम लहराने वाले पंडित रवि शंकर का निधन हो गया है। उन्हें कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पंडित रवि शंकर ने अमेरिका के सेन डियागो में अंतिम सांस ली। पंडित रविशंकर की सेहत पिछले कुछ वर्षों से खराब थी। पिछले हफ्ते उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद कैलिर्फोनिया के जोला में स्क्रिप्स मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
पंडित रविशंकर का जन्म वाराणसी में 7 अप्रैल 1920 को हुआ था। इनका सितार वादन न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में जाना जाता था। भारतीय संगीत का पताका पश्चिम में पंडित रविशंकर ने ऐसा लहराया कि पूरी दुनिया लोहा मानने लगा था। शुरू से ही पंडित रविशंकर का रुझान कला की ओर रहा और उन्होंने खुद को साबित भी किया। 1999 में पंडित रविशंकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इन्हें तीन बार ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया था। पंडित रविशंकर की उम्र 92 साल हो रही थी। इन्होंने अलाउद्दीन खान से सितार वादन की शिक्षा ली थी। वह ऑल इंडिया रेडियो में म्यूजिक डाइरेक्टर भी रहे। पंडित रविशंकर 1986 में राज्यसभा के सांसद भी रहे। रविशंकर के निधन की खबर से देश भर में शोक का माहौल है।

error: Content is protected !!