नौगाव पेंशनर संघ का बार्षिक उत्सव का आयोजन

भारतीय स्टेट बैंक शाखा अपने ग्राहकों को उत्तम सेवाएं देने का कार्य करती है – नरेंद्र कुमार मित्तल
नौगाव [ छतरपुर ] स्थानीय लिया पैलेस पिपरी रोड नौगाव में मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा नौगांव का पेंशनर्स दिवस मनाया गया / इस आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक छतरपुर के श्री नरेंद्र कुमार मित्तल रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट नौगाव शाखा प्रबंधक अतिथि वीरभान चौधरी अध्यक्षता पूर्व एस डी एम् श्री के एल अहिरवार थे. / आयोजन समिति अध्यक्ष श्री सरदार सिंह कुशवाहा तथा सचिव श्री विन्द्रावन मिश्र ने आयोजन पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष श्री जुगलकिशोर अग्रवाल जी श्री एम् एल वर्मा श्री डी डी चौबे ने सभी का स्वागत और सम्मान किया। तक्षशिला पब्लिक स्कूल की बेटिओ ने माँ सरस्वती बंदना का गायन किया। अथितिओ ने पूजन किया। कोरोना काल में लगातार बुंदेलखंड क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने , जन जागरूकता करने के लिए मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा नौगांव का पेंशनर्स दिवस पर समाज सेवी राष्ट्रिय आदर्श शिक्षा रत्न से सम्मानित श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी का मंचासीन अतिथिओ ने शाल श्रीफल पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक बक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बुजुर्गो के सम्मान में के संस्कार और संस्कृति की प्रेरणा देने वाली कहानी सुनकर बडको हंसने को मजबूर कर दिया।

मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा नौगांव का पेंशनर्स दिवस मनाया गया इस अवसर पर सभी सदस्यों की समस्याओ को सुना गया। बैंक अधिकारिओ ने मौका पर निराकरण भी किया। सचिव श्री विन्द्रावन मिश्रा ने मांग पत्र पढ़ा। श्री चंद्र प्रकाश रावत ने भी कर्मचारीओ की समस्याओ को उठाया। इस अवसर पर 11 पुरुष और तीन महिलाओ को 75 बर्ष की आयु पूर्ण करने पर शाल श्रीफल पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!