केरल के स्टार्ट-अप अवोधा ने युवाओं के कौशल विकास के लिए तेलंगाना सरकार से मिलाया हाथ

जयपुर, 31 मार्च, 2022: कोच्चि के इन्फोपार्क में स्थिक अवोधा ने तेलंगाना सरकार की इकाई सेटविन के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते पर अवोधा के सीईओ जोसेफ ई जॉर्ज और सेटविन के प्रबंध निदेशक वेणुगोपाल राव ने हस्ताक्षर किए।
सेटविन की शुरुआत राज्य सरकार ने बेरोज़गार युवाओं के कौशल विकास के लिए 1978 में की थी। अवोधा हाल ही में लॉन्च की गई वेबसाइट सेटविन ऑनलाइन ( https://www.setwin.online/ ) के माध्यम से तेलंगाना के युवाओं को अपने कोर्स उपलब्ध कराएगी।
सेटविन ने डिजिटल मार्केटिंग, एथिकल हैकिंग, मेडिकल कोडिंग, गेम डेवलपमेंट, रिलेशनशिप मैनेजमेंट, कॉरपोरेट ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर मैनेजमेंट और हॉस्पिटल मैनेजमेंट जैसे आठ कोर्स उपलब्ध कराने के लिए अवोधा के साथ साझेदारी की है।
जोसेफ़ ई जॉर्ज ने कहा कि अवोधा के कोर्स की बेहतर गुणवत्ता, अन्य के मुकाबले कम फीस और छात्रों के लिए उपलब्ध प्लेसमेंट सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही तेलंगाना सरकार ने अवोधा के साथ हाथ मिलाया है।
अश्विन के शेखर, हेड (सेल्स) ने कहा, “अवोधा के कोर्स बेहद आसान हैं और इसी वजह से तेलंगाना सरकार ने इन कोर्स में दिलचस्पी ली। कुछ ऐसे कोर्स हैं जिन्हें हम सिर्फ अंग्रेज़ी में ही सीख सकते हैं, लेकिन अवोधा उन कोर्स को भी छात्रों की मातृ भाषा में उपलब्ध कराता है।”
अवोधा फिलहाल पांच राज्यों की मातृ भाषाओं और अंग्रेज़ी में 23 कोर्स उपलब्ध कराती है। सेटविन 2,800 रुपये में ऑनलाइन कोर्स कराती है। इन कक्षाओं की अवधि तीन महीने (60 से 75 घंटे) है और इसके साथ तीन महीने की इंटर्नशिप भी होगी। अवोधा उन छात्रों के लिए प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराती है जो सफलतापूर्वक अपना कोर्स पूरा करते हैं।

error: Content is protected !!