दिल्ली में आज भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध

दिल्ली गैंगरेप पीड़ित को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को भी हजारों की संख्या में लोगों के जमा होने की आशंका के चलते राजधानी आज भी छावनी में तबदील है। कल की ही तरह जहां आज भी दस मेट्रो स्टेशन बंद हैं वहीं दिल्ली पुलिस समेत आईटीबीपी और अन्य सुरक्षाबलों की टुकड़ियों को जगह-जगह तैनात किया गया है।

दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि बंद किए गए दस मेट्रो स्टेशनों से न कोई आ सकेगा ही यहां से कोई बाहर जा सकेगा, लेकिन इनसे मेट्रो की आवाजाही पहले की ही तरह रहेगी। राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय से यात्री अपनी सुविधानुसार मेट्रो लाइन बदलकर यात्रा कर सकेंगे। इससे पूर्व आज सुबह करीब 7:30 बजे गैंगरेप पीड़ित का द्वारका के शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली गैंगरेप पीड़ित की सिंगापुर से मौत की खबर आने के बाद से ही दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन कर पीड़ित को इंसाफ दिलाने की मांग की गई। वहीं जंतर-मंतर पर हजारों की संख्या में लोगों ने पीड़ित को नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी। कुछ लोग पूरी रात ही यहां पर बैठे रहे तो कुछ ने यहां पर हवन कर पीड़ित की आत्मा की शांति के लिए दुआ भी की।

error: Content is protected !!