पीएम के ‘ठीक है’ के बाद शीला का ‘इट्स ओके’

सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ‘ठीक है’ टिप्पणी की तीखी आलोचना के बाद शनिवार को दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित की ऐसी ही टिप्पणी ‘इट्स ओके’ निशाने पर है।

गैंगरेप पीड़िता की सिंगापुर के अस्पताल में मौत पर हिंदी में संवेदना बयान पढ़ने के बाद शीला ने वहां मौजूद संवाददाताओं के सामने ‘इट्स ओके’ कहा। सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर उनके बयान की यह कहकर आलोचना की गई कि सीएम ने पीएम की तरह ही किया। एक ट्वीट में कहा गया है कि शीला को बालीवुड में भाग्य आजमाना चाहिए। मौत पर एक टेक देने के बाद उन्होंने कहा ‘इट्स ओके’।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने उनकी टिप्पणी की यह कहकर आलोचना की है कि यह इस दर्दनाक घटना के प्रति उनकी संवेदनहीनता है। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा है कि सत्ता के शिखर पर बैठे लोगों को अनिवार्य रूप से अधिक दयालु होना चाहिए।

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली गैंग रेप की घटना के बाद टीवी पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा था-ठीक है?

error: Content is protected !!