दिल्ली में महिला हेल्पलाइन सेवा 181 शुरू होते ही ठप

दिल्ली में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की हेल्पलाइन सेवा सोमवार को शुरू होते ही ठप हो गई है। यह हेल्पलाइन सेवा आज ही शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से 181 नंबर पर फोन नहीं लग रहा है।

गौरतलब है कि मुसीबत में फंसी महिलाएं 181 नंबर डायल कर सीधे मुख्यमंत्री दफ्तर से मदद मांग सकती हैं। ये सेवा चौबीसों घंटे काम करेगी। इस सेवा के तहत दिल्ली के सभी 185 थानों को सीएम दफ्तर से जोड़ा गया है, ताकि कहीं भी तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

दिल्ली में छात्रा के साथ बस में सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद जब पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवाज उठी तो पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस हेल्पलाइन सेवा का एलान किया था।

error: Content is protected !!