पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेसियों ने व्यक्त किया शोक

अजमेर! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिंदल आरिफ खान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल रणजीत मल्लिक ने पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतरत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न मुखर्जी के निधन पर एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कांग्रेसियों ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनके निधन से देश ने एक महान राजनीतिज्ञ और विचारक को खो दिया है।

गरिमामय व्यक्तित्व के धनी प्रणब दा ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से देश के समृद्ध संसदीय लोकतंत्र का गौरव और बढ़ाया। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में श्री मुखर्जी जिस भी पद पर रहे वहां उन्होंने अपनी विशिष्ट कार्यशैली की अमिट छाप छोड़ी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के रूप में उनका योगदान महत्वपूर्ण है, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला, उनका निधन भारत लिए एक अपूरणीय क्षति है।

भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी एक कुशल राजनेता, अपनी बुद्धिमत्ता तथा राष्ट्रीय हितों एवं लोकतान्त्रिक मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के लिए सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित डॉ जी, एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ मयंक शुभम डॉ सतीश शर्मा डॉ सुरेश गर्ग निखिल टंडन आदि ने भी पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!