*विश्व विख्यात कवि शायर की शिरकत*
सामयिक परिवेश के तत्वावधान में सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर कवि सम्मेलन सह मुशायरा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुजफ्फरपुर की सविता राज शिरकत कर रही हैं।इस आयोजन में एक से बढ़कर एक रचनाकार शामिल हो रहे हैं, जिनमें ,ममता मेहरोत्रा,कासिम कुर्सिद,अशोक कुमार सिन्हा,अनिरूद्ध सिन्हा,दिलशाद नज़मी,शिव नारायण,रूबी भूषण,समीर परिमल,ध्रुव कुमार,दिलीप कुमार,अनिता सिद्धि मिश्रा,प्रतिभा रानी,सुधा पाण्डेय शामिल हैं।,पिछले वर्ष भी सोनपुर मेला में सामयिक परिवेश के तत्वावधान में भव्य कवि सम्मेलन सह मुशायरा का सफल आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम के बाद सामयिक परिवेश कई और बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करवाने की तैयारी में हैं।
*सविता राज मुजफ्फरपुर बिहार*