मीडियाटेक ने अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन, स्मार्ट डिवाइस, ऑटोमोटिव एवं कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस में नवप्रवर्तन को रेखांकित किया

नई दिल्ली, दिसंबर, 2023- एक वर्ष में करीब दो अरब कनेक्टेड डिवाइस को ताकत प्रदान कर रही विश्व की अग्रणी फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने ‘पावरिंग इनक्रेडिबल एक्सपीरियंसेज़ विथ फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजीज’ थीम पर मीडियाटेक टेक्नोलॉजी डायरीज़ के 13वें चैप्टर में सभी 5जी एफडब्लूए में 5जी, जेनरेटिव एआई, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, ऑटोमोटिव, क्लाउड कंप्यूटिंग, कनेक्टिविटी एवं उन्नत 5जी सॉल्यूशंस में भविष्य में तैयार टेक्नोलॉजीज़ को अपनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता रेखांकित की है। मीडियाटेक ने जेनरेटिव एआई क्षमताओं वाले मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9300 और 8300 चिपसेट समेत नवीनतम घोषणाओं को भी दोहराया।

मीडियाटेक के व्यापक पोर्टफोलियो में 5जी स्मार्टफोन के लिए मीडियाटेक डायमेन्सिटी, 4जी गेमिंग स्मार्टफोन के लिए मीडियाटेक हेलियो जी सीरीज़, स्मार्ट टीवी टेक्नोलॉजीज़ के लिए मीडियाटेक पेनटॉनिक, आर्म आधारित क्रोमबुक के लिए मीडियाटेक कॉमपैनियो, स्मार्ट वाईफाई 6/6ई एवं वाईफाई 7 सॉल्यूशंस के लिए मीडियाटेक फिलॉजिक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए मीडियाटेक जेनियो और अनूठी ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज़ एवं अन्य के लिए मीडियाटेक डायमेन्सिटी ऑटो शामिल हैं।

इस आयोजन में निम्नलिखित प्रौद्योगिकियों को लेकर गहन चर्चा हुई-

स्मार्टफोन- मीडियाटेक डायमेन्सिटी परिवार में मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9300, 9200 प्लस, 9200, 9000 प्लस, 9000 सिस्टम ऑन चिप्स (एसओसी) और मीडियाटेक डायमेन्सिटी 8300, 8300 अल्ट्रा, 8200, 8100, 8050 आदि के साथ प्रीमियम फैमिली।

स्मार्ट डिवाइसेज़- मीडियाटेक सभी डिजिटल टीवी, स्मार्ट स्पीकर्स, वाईफाई राउडर्स, आर्म आधारित क्रोमबुक एवं अन्य स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स में बाजार की अग्रणी कंपनी है।

नेटवर्किंग एवं कनेक्टिविटी- हाल ही में लांच फिलॉजिक 860 और फिलॉजिक 360 सॉल्यूशंस ने वाईफाई 7 स्पीड, उच्च निष्पादन और हमेशा विश्वसनीयता पेश की। मीडियाटेक टी750 और टी 830 5जी सीपीई चिपसेट्स ऑप्टिकल नेटवर्क (जीपीओएन) और उन्नत ब्रॉडबैंट सॉल्यूशंस के साथ होम, बिजनेस में तेज 5जी कनेक्टिविटी को समर्थ बनाते हैं।

मीडियाटेक एवं एनवीडिया की साझीदारी- इस गठबंधन से ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक वैश्विक वन स्टॉप शॉप उपलब्ध होगा जहां अति उन्नत एआई, कनेक्टिविटी एवं कंप्यूटिंग क्षमताओं के साथ अगली पीढ़ी के इंटेलिजेंट एवं हमेशा संपर्क में रहने वाले वाहनों की डिजाइनिंग होगी। मीडियाटेक डायमेन्सिटी ऑटो नए ऑटोमोटिव सॉल्यूशंस की एक रेंज है जिसके व्यापक पोर्टफोलियो में डायमेन्सिटी ऑटो कॉकपिट, डायमेन्सिटी ऑटो कनेक्ट, डायमेन्सिटी ऑटो ड्राइव और डायमेन्सिटी ऑटो कंपोनेंट्स शामिल हैं जो स्मार्ट वाहन प्रौद्योगिकियों में नवप्रवर्तन को समर्थ बनाते हैं।

मीडियाटेक मेटा के लियामा 2 का उपयोग कर रही- इसका लक्ष्य स्मार्टफोन, आईओटी, वाहनों, स्मार्ट होम और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों पर एआई एप्लीकेशन विकास में तेजी लाने के लिए डिजाइन किए गए एक संपूर्ण एज कंप्यूटिंग ईकोसिस्टम का निर्माण करना है।

5जी सैटेलाइट एनटीएन- मीडियाटेक का 3जीपीपी मानक आधारित 5जी नॉन टेरेस्ट्रियल नेटवर्क (एनटीएन) सॉल्यूशन स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस के लिए दो मार्ग वाला सैटेलाइट संचार पेश करता है। मीडियाटेक एमटी 6825 एवं बिल्ट सैटेलाइट कनेक्ट से लैस डिवाइस में कैट एस75 स्मार्टफोन, मोटोरोला डिफाई 2 स्मार्टफोन और मोटोरोला डिफाई सैटेलाइट लिंक शामिल हैं।

इस आयोजन में रोज़ाना की जिंदगी में प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी भूमिका पर गहन चर्चा हुई। ‘ब्रिलियंट टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मिंग एवरीडे लाइफ’ थीम पर आयोजित परिचर्चा सत्र में मीडियाटेक के उप निदेशक (मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन) अनुज सिद्धार्थ और मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने अपने विचार रखे। इस सत्र में मीडियाटेक द्वारा पिछले पांच वर्षों में की गई घोषणाओं और परिवर्तन से लेकर अगले पांच वर्ष के लिए विजन पर चर्चा शामिल रही।

मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने कहा, मीडियाटेक प्रौद्योगिकीय नवप्रवर्तन के मोर्चे पर हमेशा आगे रही है और इसने अपने अद्भुत टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो के साथ एक अरब संभावनाओं की सीमाएं बढ़ाई हैं। विविध 5जी यूज़ केसेस से लेकर भविष्य के लिए तैयार चिपसेट के जरिए एआई एवं जेन एआई इंटीग्रेशन के लिए रूपरेखा तय करने में अग्रणी रहने और ओईएम के साथ गठबंधन कर मीडियाटेक ने प्रौद्योगिकी परिवर्तन में एक आंतरिक भूमिका निभाई है। यह परिवर्तन पिछली आधी सदी में स्पष्ट रूप से देखा गया है। अगले पांच वर्षों के लिए हम जेनरेटिव एआई के युग में अपना नेतृत्व आगे बढ़ाने के लिए अगली पीढी की प्रौद्योगिकी में गोता लगाने को लेकर उत्साहित हैं। हमारे नवीनतम नवप्रवर्तन हमारे विविध प्रौद्योगिकी पोर्टफोलियो में अद्भुत अनुभव उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता का संकेत देते हैं।

‘नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजी- रीशेपिंग इंडियाज़ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन’ थीम पर आयोजित परिचर्चा को राजीव मखानी द्वारा आगे बढ़ाया गया और इस पैनल में काउंटरप्वाइंट से तरुण पाठक, टेकआर्क से फैसल कावुसा, सीएमआर से प्रभु राम और जीएफके से कार्तिक वासुदेवन शामिल थे। इस पैनल ने 2023 में देखे गए प्रौद्योगिकी रुख और 2024 के लिए पूर्वानुमान को लेकर प्रभावी परिचर्चा की।

काउंडरप्वाइंट रिसर्च में निदेशक (अनुसंधान) तरुण पाठक ने कहा, “किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए हमारा मानना है कि आगे चलकर उपभोक्ताओं के लिए निजी अनुभव वास्तव में दूसरों से अलग करने वाला घटक होने जा रहा है। इसका अर्थ है कि एक निर्बाध, विश्वसनीय और निजी अनुभव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर उन्नत प्रौद्योगिकी का गहन एकीकरण जिसमें अल्ट्रा फास्ट कनेक्टिविटी पर खास जोर हो। इसलिए, मीडियाटेक जैसी कंपनियां इस क्षेत्र में बेहतर स्थिति में हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी उद्योग स्मार्ट कनेक्टेड डिवाइस से स्मार्टली कनेक्टेड डिवाइस की ओर रुख कर रहा है।”

टेकआर्क में मुख्य विश्लेषक मोहम्मद फैसल ए ने कहा, “डिजिटल परिवर्तन भारत में व्यापक रूप में दिख रहा है जिसकी बाकी दुनिया से अलग अपनी बारीकियां और मिजाज़ हैं। रिटेल डीटी में हमने इसे डिजिटल भुगतान स्वीकार करने के रूप में देखा है जहां मीडियाटेक ने फर्स्ट साउंडबॉक्स को ताकत देकर एक अहम भूमिका निभाई है। भारत में डीटी के गति पकड़ने के साथ हमें बहुत सटीक सॉल्यूशंस की जरूरत पड़ेगी। साथ ही प्रोसेसर्स की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यूजर्स बेहतर अनुभव की मांग कर रहे हैं जो इन उत्पादों के केंद्र में एक सक्षम चिप के बगैर नहीं हो सकता। यह भारत में सभी डिजिटल परिवर्तन में मूल्यवर्धन के लिए एआई और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग कर समर्थ बनाएगा।”

साइबरमीडिया रिसर्च में इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने कहा, “एज एआई मानव बुद्धि बढ़ाने के लिए आगे एक बड़ी छलांग का प्रतिनिधित्व करता है। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) में चल रहा हमारा अनुसंधान यह संकेत देता है कि क्लाउड से ऑन डिवाइस एआई की ओर रुख करके हाइपर पर्सनलाइजेशन, रिस्पांसिवनेस, निजता और कस्टमाइजेशन की संभावना का दोहन किया जा सकता है। ऑन डिवाइस एआई असिस्टेंट्स सीख सकते हैं और व्यक्तिगत तौर पर यूजर की पसंद एवं व्यवहार के अनुकूल बन सकते हैं और इस प्रकार से हमारे दैनिक जीवन में निर्बाध रूप से एकीकृत हो सकते हैं।”

एक एनआईक्यू कंपनी जीएफके में निदेशक (क्लाइंट सक्सेस मैनेजमेंट, भारत) कार्तिक वासुदेवन ने कहा, “जैसा कि भारत निकट भविष्य में विश्व का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बनने की दिशा में अग्रसर है, भारत के डिजिटल लेनदेन को नया आकार देने वाली अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी इस स्मार्टफोन इंजन पर सवार होंगी जिसे इस देश की अनुकूल युवाओं की आबादी से गति मिलेगी। इस बदलाव का एक बड़ा हिस्सा जेनज़ेड से प्रभावित होगा क्योंकि इनकी टेक फर्स्ट लाइफस्टाइल इस बदलाव को गति देगा। वर्ष 2023 में किए गए जीएफके के कंज्यूमर लाइफ अध्ययन के मुताबिक, सर्वेक्षण में 58 प्रतिशत उपभोक्ता ऐसी प्रौद्योगिकी चाहते हैं जो उन्हें जानती हो और उनकी चाहत और जरूरत के आधार पर कार्य और सिफारिश करे। यहीं पर एआई के साथ उच्च गुणवत्ता निष्पादन वाले 5जी/6जी उत्पाद इस देश के डिजिटल हाईवे को आकार देने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसकी वृद्धि को गति देने के लिहाज से टियर 3 और अन्य छोटे शहरों में जबरदस्त संभावना है।”

वीवो इंडिया के प्रोडक्ट मैनेजमेंट हेड विकास टागरा ने कहा, “नवप्रवर्तन को लेकर मीडियाटेक का अटूट समर्पण, रमणीय नवाचार के जरिए उपभोक्ता अनुभव को समृद्ध करने के वीवो के अथक प्रयास के अनुरूप है। मीडियाटेक के साथ गतिशील गठबंधन के जरिए वीवो हमारे उपभोक्ताओं के लिए असाधारण अवसरों के द्वार खोले हैं जिससे उपभोक्ताओं के लिए बेजोड़ निष्पादन का आनंद सुनिश्चित हुआ है। आगामी वीवो एक्स100 सीरीज़ भारत का प्रथम स्मार्टफोन होगा जिसमें मीडियाटेक की डायमेन्सिटी 9300 चिपसेट लगी होगी। यह अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी एवं यूजर अनुभव के लिए एक नया मानक स्थापित करेगा।”

मीडियाटेक टेक्नोलॉजी डायरीज़ एक संवादात्मक, सूचनाप्रद सीरीज है जिसका लक्ष्य हमारे दैनिक जीवन में बदलाव ला रही नवीनतम प्रौद्योगिकी का रहस्योद्घाटन करना है। यह सीरीज मीडियाटेक के उस दर्शन के अनुरूप है जिसके तहत हमारे दैनिक जीवन को आकार देने वाली चीज़ों के साथ निर्बाध रूप से जुड़ने में उपभोक्ताओं की मदद करने के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकियां उपलब्ध कराना और हमें अधिक स्मार्ट एवं स्वस्थ बनाना शामिल है।

error: Content is protected !!