विजय सूरी राष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल ब्लैंक कैनवास सभागार में आयोजित

नई दिल्ली ।(अशोक लोढ़ा) पांचवें दो दिवसीय विजय सूरी राष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल 24 एलटीजी के ब्लैंक कैनवास सभागार में आयोजित किया गया । ये दो दिवसीय आयोजन थिएटर जगत के भीष्मपितामह कहे जाने वाले नाटककार निर्देशक और अभिनेता विजय सूरी की याद को समर्पित है। इस वर्ष रूबरू थिएटर ग्रुप अपनी यात्रा के सफल 11 वर्ष पूरे कर बारहवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, पिछले वर्ष यानि सन 2023 में रूबरू थिएटर ने अपनी दसवीं वर्षगाँठ का उत्सव मनाया ।
इस उपलक्ष में रूबरू थिएटर ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विजय सूरी नेशनल एक्सलेंस अवार्ड की शुरुआत की गयी । ये अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर नित नए आयाम स्थापित वाली विभूतियों को दिया जाता है। इस वर्ष यानि 2024 में विजय सूरी एक्सलेंस अवार्ड के लिए मीडिया ,थिएटर प्रमोशन और नाट्य जगत की जानी मानी हस्तियों को ये पुरुस्कार दिया गया।

इसके साथ ही काजल सूरी द्वारा लिखित नाट्य पुस्तक “मौसम धूप छाँव का” के विमोचन भी हुआ । सर्वभाषा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ये नाट्य पुस्तक जम्मू कश्मीर की जानी मानी शख्सियत, थिएटर जगत के भीष्म पितामह नाटककार विजय सूरी को सादर समर्पित है । इस साल के फेस्टिवल में विभिन्न टीमों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटकीय प्रदर्शनों ने अपूर्व प्रतिभा और रचनात्मकता को दर्शाया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!