सामयिक परिवेश मुजफ्फरपुर इकाई में नवरात्रि के सुअवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
सभी रचनाकारों ने मां पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।इस कार्यक्रम ने पटल को एक नई ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
देश के विभिन्न स्थानों के रचनाकारों को इस भजन संध्या में आमंत्रित किया गया था। बिहार,राजस्थान ,असम,मध्यप्रदेश इत्यादि स्थानों के रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सविता राज ने किया,एवं कार्यक्रम के अंत तक सभी को पटल से जोड़े रखा।
सरस्वती वंदना राजस्थान से किशन लाल कहार ने सुमधुर स्वर में की।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुमन मेहरोत्रा ने मुजफ्फरपुर से किया ।मुख्य अतिथि असम से पुष्पा बुकलसरिया रही। विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश से अनंतराम चौबे अनंत जी रहे।आभार ज्ञापन डॉ. मीना कुमारी परिहार ने पटना से किया।
–सविता राज