बीजेपी व आरएसएस के ट्रेनिंग कैंपों में हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के ट्रेनिंग कैंपों में हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है।

शिंदे ने रविवार को यह बात जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में आखिरी दिन कही। उन्होंने कहा कि समझौता एक्सप्रेस व मालेगांव धमाके में ऐसी कोशिश हुई है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।

वहीं, भाजपा ने कहा है कि शिंदे का बयान गैरजिम्मेदाराना है। शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि शिंदे का बयान गैरजिम्मेदाराना है।

इस बीच, आरएसएस ने भी शिंदे के बयान की निंदा की है। राम माधव ने कहा है कि वोट बैंक की राजनीति के तहत शिंदे ने यह बयान दिया है।

शिंदे के बयान पर कांग्रेस में ही मतभेद सामने आने लगे हैं। कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि शिंदे के बयान को ठीक तरह से समझा नहीं गया। गृह मंत्री का मतलब हिंदू आतंकवाद नहीं दक्षिण पंथी आतंकवाद से है।

मणिशंकर अय्यर ने शिंदे के बयान का स्वागत किया है और उससे पूरी तरह समहति जताई है।

error: Content is protected !!