उल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

छतरपुर/भारत का 64वां स्वतंत्रता दिवस पूरे देश के साथ-साथ छतरपुर जिले में भी हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।
मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. कुसमरिया ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक श्री ए शियास भी थे। परेड के निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि डॉ. कुसमरिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री के संदेश में प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों की उपलब्धियों का समावेश किया गया था।
मुख्य अतिथि के संदेश वाचन के बाद आकर्षक मार्चपास्ट का आयोजन किया गया। मार्च पास्ट में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्काउट-गाइड एवं रेडक्रास सोसायटी के जूनियर दलों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने सभी परेड टुकड़ियों के कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन बारी-बारी से भारतीय स्टेट बैंक के श्री प्रमोद त्रिपाठी एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक श्री अनिल खरे द्वारा किया गया।
ये हुये पुरष्कृत
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. कुसमरिया ने गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। परेड में प्रथम स्थान पर होम गार्ड, द्वितीय स्थान पर जिला पुलिस बल एवं तृतीय स्थान पर विशेष सशस्त्र बल रहा। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान डिलाइट इंग्लिश हायर सेकण्डरी स्कूल, द्वितीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय, नौगांव तथा तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, क्रमांक 02 को मिला। विभागीय झांकियों के प्रदर्शन के क्रम में प्रथम स्थान महिला बाल विकास विभाग को, द्वितीय जिला पंचायत एवं तृतीय स्थान स्वास्थ्य विभाग को मिला। इसके अलावा मुख्य अतिथि द्वारा जनगणना 2011 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय एवं नौगांव तहसीलदार श्री आर एल बागरी सहित कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

भगवान् श्री राम राजा कि कृपा ही कहे की हमारे पूज्यनीय श्री गोविन्द तिवारी जी अधिब्क्ता के दामाद श्री दीपक तिवारी पत्रकार दाना ख्सागर , के घर श्री राम कथा माता जानकी जी प्रसंग को पंडित बृज पाल जी शुक्ल के मुख से सुनने का अवसर मिला इसी समय प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी अपनी सहित पधारे ण्उन्होंने भी कथा मंच से ज्ञान एभक्ति व कर्म के मध्यम से जीवन जीने का मार्ग दर्शन दिया ण्प्रदेश के अनेक पत्रकार एनेता अधिकारी व मित्र भी मौजूद रहे। मुझे भी मुख्य मंत्री जी से मिलने का समय मिला  मेने नौगाव के पत्रकारों की और से बधाई दी

– संतोष गैंगेले

error: Content is protected !!