एंबुलेंस बनी आग का गोला, मासूम समेत चार जिंदा जले

राब‌र्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर खरूआंव स्थित ब्लॉक कार्यालय के नजदीक सोमवार की रात 12 बजे एक सरकारी एंबुलेंस आग का गोला बन गई। बबूल के पेड़ से टकराने के बाद एंबुलेंस के पलटने से ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिससे आग लगी। हादसे में चालक समेत चार लोग जिंदा जल गए, जबकि दो घायल हुए हैं।

हादसे में मारे गए लोगों में एंबुलेंस चालक केशव माधव सिंह (28), राजमनी (35), चंपा देवी (60) व सात माह की रूपा के नाम शामिल हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चालक ने शराब पी रखी थी, जिस वजह से एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में देर रात बंध्याकरण करा कर एंबुलेंस से घर लौट रही खैरा गांव की उर्मिला देवी (25) व उसके चाचा भूलन (35) घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!