इशरत जहां मुठभेड़ में आइपीएस गिरफ्तार

ahmedabadअहमदाबाद। सीबीआइ ने बृहस्पतिवार को इशरत जहां मुठभेड़ मामले में गुजरात कैडर के आईपीएस जीएल सिंघल को गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई खालसा कालेज की छात्र इशरत जहां व उसके तीन साथियों प्रनेश पिल्लै उर्फ जावेद गुलाम शेख, अमजद अली राणा और जीसान जौहर को 15 जून 2004 को गुजरात पुलिस ने एक फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस ने चारों को आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा से जुदा बताते हुए इनपर मुख्यमंत्री मोदी को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

आइपीएस सिंघल 2001 बैच के अधिकारी हैं। मुठभेड़ के दौरान वे घटनास्थल पर मौजूद थे। वर्ष 2011 में विशेष जांच दल ने ही हाई कोर्ट को बताया था की इशरत जहां मुठभेड़ फर्जी है। इससे पहले गुजरात पुलिस ने मुठभेड़ को जायज ठहराते हुए इशरत को आतंकी बताया था। जबकि मजिस्ट्रेट तमांग ने इशरत व उसके तीनों साथियों की मौत को कोल्ड ब्लड मर्डर बताया था। गौरतलब है कि अन्य मुठभेड़ मामलों में गुजरात के आधा दर्जन आइपीएस पहले से ही जेलों में बंद हैं। इनमें डीजी वंजारा, विपुल अग्रवाल, राजकुमार पांडियान, अभय चुडास्मा, राजस्थान कैडर के आइपी एस दिनेश एमएन भी शामिल हैं।

error: Content is protected !!