साबरमती जेल से जुड़े हो सकते हैं हैदराबाद धमाकों के तार

bumbsअहमदाबाद। हैदराबाद धमाकों के तार गुजरात से भी जुड़ सकते है। राज्य की सबसे सुरक्षित साबरमती जेल में 42 फीट लंबी सुरंग खोदे जाने में इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) का हाथ होने के खुलासे के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों को आंशका थी कि आइएम कुछ बड़ा करने की फिराक में है। हैदराबाद विस्फोट ने इसकी पुष्टि कर दी है।

वारदात के तार अहमदाबाद बम विस्फोट से जुड़े होने की आंशका के मद्देनजर गुजरात एटीएस, बम निरोधक दस्ते, क्राइम ब्रांच के अधिकारी जांच के लिए हैदराबाद जाएंगे। गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एस के नंदा ने बताया कि 11 फरवरी को साबरमती जेल में सुरंग खोदने के खुलासे के बाद से आंशका थी कि आइएम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

हालांकि पुलिस अभी तक जेल में बंद आतंकियों से इस संबंध में कुछ नहीं उगलवा सकी है। हो सकता है कि जेल में बंद आतंकी मोहरे भर हो, उनके आका देश के किसी कोने या फिर विदेश में बैठ कर साजिश को अंजाम दे रहे हैं। नंदा ने कहा, हैदराबाद में बम धमाकों के बाद गुजरात के सभी जिलों में हाई अलर्ट करने के साथ गश्त व तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

error: Content is protected !!