8000 करोड़ का कारोबार प्रभावित

bumbsजयपुर। दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन बुधवार को प्रदेश में मिला-जुला असर दिखा। परिवहन, बैंक, दूरसंचार, इंश्योरेंस, डाक सेवाएं ज्यादा प्रभावित रहीं। रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा। इससे करीब 15 लाख लोग परेशान हुए। भीलवाड़ा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हल्की झड़प हुई। इसके अलावा बंद शांतिपूर्ण रहा। श्रमिक संगठनों का दावा है कि बुधवार को पांच से छह लाख कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जयपुर में यह संख्या एक लाख से ऊपर रही।

बंद से करीब 8 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। इसमें 3500 करोड़ रुपए बैंकिंग सेक्टर में और 4500 करोड़ का कारोबार उद्योगों में प्रभावित हुआ। बीएमएस के प्रदेश महामंत्री राजबिहारी शर्मा ने दावा किया कि प्रदेश भर में हड़ताल का खासा असर दिखा। जयपुर में श्रमिक संगठनों ने एक रैली भी निकाली और इसके बाद शहीद स्मारक पर सभा की।

error: Content is protected !!