तिहाड़ जेल में चौटाला बने लाइब्रेरी के ‘मास्टर जी’

ajay 2013-2-27नई दिल्ली। इसे संयोग कहें या कुछ और। टीचर बहाली में सजायाफ्ता अजय चौटाला को किताबों की ही जिम्मेदारी मिली है। जी हां, तिहाड़ जेल में किताबों की देखरेख, लोगों से शांति की अपील समेत लाइब्रेरियन की सभी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।

तिहाड़ जेल में इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अजय चौटाला और उनके पिता ओमप्रकाश चौटाला सजायाफ्ता कैदी हैं। यहां खराब स्वास्थ्य की वजह से ओम प्रकाश चौटाला को तो कोई काम नहीं दिया गया है। लेकिन उनके बेटे अजय चौटाला को लाइब्रेरियन बनाया गया है। तिहाड़ के प्रवक्ता सुनील कुमार गुप्ता ने पुष्टि की है कि अजय चौटाला को लाइब्रेरियन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उनसे लाइब्रेरी से संबंधित काम कराए जा रहे हैं। ओमप्रकाश चौटाला को जेल के डॉक्टर ने मेडिकली अनफिट करार दिया है। इसलिए उनसे कोई काम नहीं कराया जा रहा है।

जेल अधिकारियों के मुताबिक अजय चौटाला लाइब्रेरियन की जिम्मेदारी बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं। उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वह इस काम में नए लगाए गए हैं।

error: Content is protected !!