केजरीवाल ने कहा, अब आ गया करो या मरो का वक्त

नई दिल्ली। अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई है। तो दूसरी तरफ अनशन के छठें दिन अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब बस करो या मरो की घड़ी आ गई है। वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने टीम अन्ना के साथ संबंधों की हद तय करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि वह कहा जाते हैं, किससे मिलते हैं, इस बारे में टीम अन्ना को कोई सवाल नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही बाबा ने यह भी साफ किया उनके और अन्ना के विचार एक हैं।

अन्ना रविवार से अनशन पर बैठे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक बार-बार अनशन करने की वजह से अन्ना का शरीर काफी कमजोर हो गया है। उधर, टीम अन्ना के सदस्य गोपाल राय की भी सेहत खराब हो गई है। कीटोन की मात्रा बढ़ने से राय की हालत बिगड़ गई है। कहा जा रहा है कि राय का अनशन आज खत्म करवाया जा सकता है।

जबकि किरण बेदी ने ट्विटर पर जंतर मंतर की कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं और भीड़ जुटने पर उत्साह भरे कमेंट ट्वीट किए हैं। जंतर-मंतर पर पिछले पाच दिन से टीम अन्ना के सदस्य-अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय अनशन कर रहे हैं। रविवार सुबह 10.30 बजे से अन्ना ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया। मंच पर आते ही उन्होंने कहा, मेरी टीम ने खराब स्वास्थ्य के चलते मुझे अनशन करने से मना किया था। लेकिन जो लोग यह अनशन रख रहे हैं मैं उन्हें नजरअंदाज कैसे कर सकता हूं। जब तक हमें जन लोकपाल नहीं मिल जाता जनता मुझे मरने नहीं देगी।

error: Content is protected !!