मंत्री द्वय, महापौर एवं जिला प्रशासन द्वारा होली एवं रंगपचमी की शुभकामनाएँ

kandwa news 1खंडवा। आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह, जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रंजना बघेल और महापौर भावना शाह ने समस्त जिलेवासियों को होली एवं रंगपचंमी पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी है। कलेक्टर नीरज दुबे एवं पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने भी समस्त जिलेवासियों को जिला प्रशासन की ओर से होली एवं रंगपंचमी पर्व पर शुभकामनाएँ व बधाईयाँ दी है। उन्होंने आम जनता से शांतिपूर्वक पर्व मनाने का आह्वान किया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि हु$डदंगियों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। जिले में त्यौहार के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

जिला पंचायत सी.ई.ओ ने किया डोंगरगांव सचिव को निलंबित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण कुमार पिथोडे द्वारा खण्डवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत $डोगरगांव के सचिव चिंताराम कनारे को १२वें वित्त आयोग की राशि में अनियमितता बरतने के कारण निलंबित किया है एवं कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा उक्त कार्यवाही के आधार पर चिंताराम कनारे के सचिवीय वित्तीय अधिकार समाप्त करते हुए ग्राम पंचायत केहलारी के सचिव नरेन्द्र सिंह को $डोगरगांव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ज्ञात हो कि चिंताराम कनारे द्वारा खण्डवा जनपद की आमोदा पंचायत का सचिव रहते हुए १२वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत राशि १,२०,००० रूपये द्वारा निर्मित सी.सी रो$ड के निर्माण में अनियमितता करने की शिकायत आमोदा के सरपंच व ग्रामीणों द्वारा की गई थी। उक्त शिकायत की जांच हेतु जिला पंचायत सी.ई.ओ. द्वारा सी.ई.ओ. जनपद पंचायत खण्डवा को निर्देश दिये गये थे। साथ ही सचिव चिंताराम कनारे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, चिंताराम कनारे द्वारा प्रस्तुत उत्तर समाधानकारक नहीं होते हुए असंतुष्टिप्रद पाया गया। जिसके आधार पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा चिंताराम कनारे को निलंबित किया गया है।

जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
kandwa news 6मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् जिला खण्डवा के तत्वाधान में सृजन योजनांतर्गत जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरूण पिथौ$डे थे। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि ऐसे लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से शासन की योजनाऐं जनमानस तक पहुंचेगी। इस प्रतियोगिता में ग्राम स्तर से व विकासखण्ड स्तर से विजेता दलों ने अपनी सहभागिता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकास खण्डवार शासकीय योजनाओं पर आधरित क्षेत्रीय बोलियों में प्रस्तुति दी। साहित्यिक गतिविधि के रूप में प्रथम विजेता टीम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति आवल्या विठ्ठल रही। पुरूस्कार वितरण जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जोसफ वक्सला एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जिला खण्डवा के जिला समन्वयक सचिन शिम्पी एवं जजों द्वारा प्रदान किया गया। प्रथम पुरूस्कार के रूप में म.प्र जन अभियान परिषद् द्वारा ४००० रूपये का चेक प्रदान किया गया एवं जन मंगल संस्थान खण्डवा के द्वारा शिल्ड प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दग$डखे$डी की टीम विजेता रही। जिसे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा १००० रूपये का चेक प्रदान किया गया एवं वीणा लोक कला मंडल खण्डवा के द्वारा शिल्ड प्रदान की गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता में किल्लौद् विकासखण्ड के अनुज भटेले प्रथम विजेता रहे। जिन्हें प्रथम पुरूस्कार के रूप में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा ४००० रूपये का चेक प्रदान किया गया एवं यूनिक फाउण्डेशन खण्डवा के द्वारा शिल्ड प्रदान की गई। द्वितीय विजेता के रूप में विष्णु राठौर हरसूद रहे जिन्हे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा १००० रूपये का चेक एवं शिल्ड प्रदान की गई। विजेता टीम आगे संभाग स्तर पर अपनी प्रस्तुतियॉं देगी।

सीईओ ने किया आरईएस के कार्य का निरीक्षण
kandwa news 7 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण कुमार पिथौड$े द्वारा गत् दिवस खण्डवा जनपद के सरई ब्रह्मगीर का भ्रमण कर ग्रामीण ग्रांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा मनरेगा अंतर्गत किये गये स्टापडेम सुदृ$ढीकरण एवं अप्रान कार्य का निरीक्षण किया गया। सी.ई.ओ. श्री पिथौ$ड द्वारा उक्त कार्य की गुणवत्ता खराब होने के कारण संबंधित विभाग के एस.डी.ओ. पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही कार्य का वास्तविक मूल्यांकन कर प्रतिवेदन दो दिवस में जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
सी.ई.ओ. श्री पिथौ$डे द्वारा बतलाया गया कि उक्त मार्ग हेतु मनरेगा अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को राशि ४२.८० लाख रूपये की स्वीकृत प्रदान की गई थी। कार्य पर वर्तमान में आर.ईएस. विभाग द्वारा २६.८७ लाख रूपये का व्यय किये जा चुके हैं परंतु व्यय राशि के मान से कार्य की गुणवत्ता संतोष जनक नही है, अत: उक्त कार्य का वास्तविक मूल्यांकन करने एवं संबंधित उपयंत्री के विरूद्घ कार्यवाही करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यंात्रिकी सेवा विभाग को निर्देश दिये गये हैं। साथ ही बतलाया गया है कि अन्य जिन कार्यो की गुणवत्ता खराब पायी जावेगी उनसे संबंधित उपयंत्रियों के विरूद्घ भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।

जनसुनवाई में कलेक्टर ने खोला अपना पर्स : बीमार बेटे के ईलाज के लिये माँ को दिये तीन हजार रूपये
kandwa news 3पद पर इन्सानियत के हावी होने का वाकया आज जनसुनवाई में देखने को मिला। अपने बीमार बेटे के ईलाज के लिये गुहार लगाती माँ के सामने कलेक्टर नीरज दुबे का दिल पसीज गया और उन्होंने अपना पर्स निकालकर पूरे पैसे उसे दे दिये। उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बीमार के समूचित ईलाज के भी निर्देश दिये।
आज कलेक्टोरेट सभाग्रह में जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नीरज दुबे ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिये। जनसुनवाई में आज नई पहल के साथ आवेदकों को आवेदन प्राप्ति की रसीद कम्प्यूटरीकृत रूप से प्रदान की गई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर आर.आर.भोंसले, संयुक्त कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा एवं सी.एल.सोलंकी, नगर निगम आयुक्त एस.आर.सोलंकी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आज जनसुनवाई में ग्राम गांजा ब$डगाँव से आई सुनिताबाई ने कहा साहब मेरा पुत्र नितिन ३ वर्ष का है और कुछ महीनों से दिमागी रूप से कमजोर हो गया है। मैंने पूर्व में खंडवा में अपने पुत्र का ईलाज करावाया था, लेकिन यहाँ मेरे पुत्र को आराम नहीं लगा। मैं अपने पुत्र का ईलाज बाम्बे में करवा रही हूँ। मेरे पुत्र के ईलाज में अभी सुधार है। आगे भी मैं अपने पुत्र को ईलाज के लिये बाम्बे ले जाना चाहती हूँ। लेकिन मेरे पास पैसे नहीं है। कलेक्टर नीरज दुबे ने महिला की बात को हृदय से लिया और तुरंत अपने पर्स से ३ हजार रूपये निकालकर महिला को दिये और कहा ठीक है आप ईलाज से संतुष्ट हो तो अपने पुत्र को बाम्बे दिखवा दो और डॉ.आर.सी.पनिका को निर्देश दिये कि फाईल की जाँच कर उचित ईलाज की कार्यवाही करें।
विकासखण्ड किल्लौद ग्राम सोमगाँवखुर्द से आये मनोज पिता लखनलाल ने अपने आवेदन में बताया कि दिनांक १३ दिसम्बर, २०१२ खंडवा मेन रो$ड पर ग्राम बे$िडयाखाल के पास वाहन महिन्द्रा पिकप से दुर्घटना में मेरे पिता श्री लखनलाल की मृत्यु हो गई थी। किन्तु मुझे आज दिनांक तक ना कोई सहायता राशि प्रदाय की गई है और ना ही आरोपी पर कोई कार्यवाही की गई है।
ग्राम मलगाँव से आये पाँच किसानों ने अपने आवेदन में बताया कि हमें कपिलधारा कूप योजना के तहत् प्रत्येक कुएँ के डे$ढ लाख रूपये स्वीकृत किये गये थे। लेकिन सरपंच एवं सचिव द्वारा हमें २०-२० हजार रूपये की दो किस्त देकर कहा कि तुम्हारे पँु*ओं का पैसा पूर्ण हो गया। कुओं का कार्य आज दिनांक तक अधूरा है।

उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण सम्पन्न

kandwa news 5गत दिवस शासकीय उद्यान रोपणी गांधवा में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ७५ कृषकों ने भाग लिया एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में कृषक सचिन पाटीदार गांधवा एवं चंद्रभान पटेल ब$डगाँव पिपलोद विशेष अतिथि थे। कृषक प्रशिक्षण में भगवंतराव मण्डलोई कृषि महाविद्यालय के डॉ.धर्मेन्द्र पाटीदार द्वारा कृषकों से उद्यानिकी फसलों को लगाने के लिये नई-नई तकनीकों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। डॉ.नितिन सोनी द्वारा उद्यानिकी जैसे आम, अमरूद, चीकु, अनार, टमाटर, गोभी मिर्च, हल्दी, अदरक, प्याज का बेहतर उत्पादन लेने के लिये फसलों में लगने वाली बीमारियों तथा की$डों से बचाने हेतु उत्तम उपाय बतायें तथा कम लागत में अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के तरीके बताये। उद्यान अधीक्षक शासकीय उद्यानिकी अंतरसिंह कन्नौजी द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुये योजनाओं की जानकारी दी एवं अंत में सभी का आभार माना।

कलेक्टर ने पर्यवेक्षक कु.नलिनी बरोले को किया निलंबित
कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा पर्यवेक्षक सेक्टर रोशनी एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कुमारी नलिनी बरोले द्वारा आँगनवा$डी कार्यकर्ताओं से अवैध वसूली करने, अनुसूचित जाति वर्ग की आँगनवा$डी कार्यकर्ताओं को जाति सूचक शब्दों से संबोधित एवं अपमानित कर मारपीट करने तथा अन्य कार्यकर्ताओं से मांगी गई राशि नहीं देने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दिये जाने के बाबद जनसुनवाई के तहत् आँगनवा$डी कार्यकर्ताओं द्वारा लिखित शिकायत की गई थी। शिकायत में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खालवा अनुसार आँगनवा$डी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई शिकायतें सत्य पाये जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबन काल में कुमारी नलिनी बरोले का मुख्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना पुनासा रहेगा।

कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त
कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा रात्रि में होलिका दहन एवं धुलेण्डी २७ मार्च तथा ३१ मार्च को रंगपंचमी के त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी शहर खंडवा महेन्द्रसिंह कवचे को सम्पूर्ण शहर, संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुरेशचंद्र वर्मा को सिटी कोतवाली, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी प्रकाश बोथरा को मोघट थाना एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री माला अहिरवार को कंट्रोल रूम के लिये नियुक्त किया है।

कार्यक्रम के संयोजक शरद गोयल ने बताया कि वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी उमराव सालोदिया एवं प्रसिद्ध संगीतकार एवं शास्त्रीय तबला वादक डॉ. विजय सिंह द्वारा संगीत समूह कहरवा के माध्यम से यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कहरवा समूह की इस प्रस्तुति में उपराव सालोदिया (गायन), डॉ. विजय सिंह (तबला), उस्ताद बुनदू खान लंगा (गायन), डॉ. विजेन्द्र गौतम (गायन), प. हरिहरषरण भट्ट (सितार), योगेष शर्मा (ड्रम), पंकज पाहवा (की-बोर्ड), रईस खां (मोरचंग/भपंग), बरकत खां (ढ़ोलक), जाकिर खां (खड़ताल), गिरिजा प्रसाद (नगाड़ा) ने अत्यंत प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात अध्यक्ष रवि शर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात कला अंकुर अकादमी की छात्राओं ने कला अंकुर गीत प्रस्तुत किया। कहरवा समूह के सभी कलाकारों का स्वागत एवं सम्मान माल्यापर्ण तथा स्मृतिचिन्ह् प्रदान कर कलाअंकुर के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य संगीत प्रेमी, श्रोतागण उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन माधवी स्टीफन एवं कल्पना शर्मा द्वारा किया गया। संयोजक शरद गोयल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। साउंड देवेश एवं वीडियो भाटिया फिल्म्स का था।

error: Content is protected !!