ब्राह्मण महासभा सदस्यों ने महाकुंभ स्थल का किया निरीक्षण

parshuram ji fine 4-4-2013नीमच। ब्राह्मण महासभा नीमच द्वारा ग्राम रेवली-देवली में आयोजित महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। कार्यक्रम के अनुसारा उत्तर मंडल के लगभग सभी ग्रामों गिरदौड़ा, रेवली-देवली, कानाखेड़ा, बिसलवास सोनगरा, दसानी, बोरखेड़ी, सावन, जवासा, टिंकियांखेड़ी, भादवामाता, जावी, पिपलौन, रामपुरिया, हडमतिया, हडमालिया, बिसलवास-बामनिया, नवलपुरा, महूडिय़ा आदि गांवों का ब्राह्मण महासभा सदस्यों द्वारा तुफानी दौराकर फार्म भरे जा रहे है साथ ही 7 अप्रैल को रेवली-देवली में होने वाले महाकुंभ में सपरिवार पहुंचने का निवेदन समस्त ब्राह्मण बंधुओं से किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ सदस्यों अश्विनी भारद्वाज, सुनीलजी शर्मा-मालवाटुडे, राजेन्द्रजी शर्मा पहलवान, नीमच मंड़ी अध्यक्ष राजू निरंजन तिवारी ने ग्राम रेवली देवली, गिरदौड़ा, बोरखेड़ी आदि गांवों का दौरा किया तथा गांव के ब्राह्मण समाज बंधुओं से महाकुंभ में सपरिवार पधारने का आगृह किया है।
ग्राम सावन, बोरखेड़ी एवं रेवली-देवली में महाकुंभ के आयोजन को लेकर ब्राह्मण बंधुओं में अभूतपुर्व उत्साह देखा गया। महाकुंभ स्थल का निरीक्षण कर शीतलामाता मंदिर नीमच-मनासा रोड़ रेवली-देवली का चयन किया गया तथा कार्यक्रम संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश संचालकों को दिये गए।
निरीक्षण एवं दौरे के दौरान रामसेवक शर्मा-जमुनियाकलां, मनीष जोशी, लाला नागदा, श्यामसुंदर नागदा, प्रभूलालजी नागदा, मुकेश नागदा-हिंगोरिया, गोपाल पंड़ित सहित अनैक महासभा सदस्य साथ थे।

error: Content is protected !!