चंद सेकेंड में पढि़ए राहुल गांधी के ये खास बोल

rahul-speech-in-ciiनई दिल्ली। सीआइआइ के बुलावे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गए और अपने विकास मॉडल को बताया। चलिए हम चंद समय में आपको उनके भाषण की खास बातें बताते हैं।

– राहुल गांधी की कोई अहमियत नहीं, उसकी राय मायने नहीं रखती

– मेरा पीएम बनना, शादी करना या फिर ऐश्वर्या की शादी अहम नहीं

– सत्ता का विकेंद्रीकरण कर एक अरब लोग बनाए जाएं शक्ति-संपन्न

– देश को चार हजार विधायक, 600-700 सांसद चलाते हैं

– राजनीतिक दल जमीन से जुड़े नहीं

– पार्टियां ग्राम प्रधान को पूछती ही नहीं

– सिर्फ वामपंथी दल ही ग्राम प्रधानों को देते हैं महत्व

– समुदायों को अलग-थलग करने की सियासत से विकास प्रभावित

– सरकार के भरोसे विकास नहीं हो सकता, उद्योगों की मदद जरूरी

– शिक्षा रोजगारपरक बनाने की जरूरत, उद्योगों का दखल भी जरूरी

– महिलाओं, दलितों और आदिवासियों की अनदेखी से विकास नहीं

– संप्रग शासन में भारत ने तेज रफ्तार से प्रगति की

– हमने सामुदायिक तनाव घटाया, विकास को समावेशी बनाया।

error: Content is protected !!