तालिबान के निशाने पर सरबजीत का परिवार

sarabjit familyअमृतसर। अस्पताल में भर्ती सरबजीत से मिलने लाहौर गए उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान हुकूमत की सिरदर्दी बढ़ गई है। खुफिया एजेंसियों ने सरकार को आगाह किया है कि कुछ कंट्टरपंथी व तालिबान समर्थक सरबजीत व उनके परिवार को निशाना बनाने का षडयंत्र रच रहे हैं।

यही वजह है कि पाकिस्तान पहुंचते ही सरबजीत के परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। परिजनों को विशेष कमांडो के साये में रखा गया है। सरबजीत पर हमले के बाद दुनिया भर में सुर्खियों में आए इस मामले को लेकर पाकिस्तान की हर हाल कोशिश यही है कि सरबजीत व उसके परिवार पर कोई आंच ना आए। वह सकुशल वापस भारत लौटें।

रविवार देर शाम अखिल भारतीय ह्यूंमन राइट्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव हवा सिंह तंवर से फोन पर बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मानवाधिकार मंत्री व डॉ अंसार बर्नी ने बताया कि उन्होंने फैक्स करके राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से अपील की है कि वह सरबजीत के परिवार की सुरक्षा के मामले को बेहद गंभीरता से लें।

error: Content is protected !!