कुछ ही देर में शव लाने के लिए पाक जाएगा विशेष विमान

pak-agree-to-handover-sarabjit-body-after-postmortemनई दिल्ली। लाहौर के जिन्ना अस्पताल में मौत की नींद सोने वाले भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह का शव लाने कुछ ही देर में विशेष विमान जाएगा। दिल्ली से 2 बजे विमान रवाना होगा। पोस्टमार्टम के बाद पाकिस्तान शव वापस भेजेगा। एयरइंडिया के विशेष विमान से शव लाया जाएगा।

सरबजीत सिंह के परिजनों के साथ राहुल गांधी मौजूद हैं। राहुल गांधी ने सरबजीत के परिवारवालों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उधर, पाकिस्तान में सरबजीत के शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है।

पाकिस्तान सरकार ने आधिकारिक तौर पर एक बयान जारी कर इस बात की घोषणा की है कि सरबजीत के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। उनके शव को विशेष विमान द्वारा भारत लाए जाने की व्यवस्था की गई है।

26 अप्रैल से लाहौर के जिन्ना अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की मौत के बाद राजनीतिक गलियारों में भी गहमागहमी शुरू हो गई है। इस बीच गुरुवार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सरबजीत के परिवार से मिलने पहुंचे। सरबजीत का परिवार बुधवार को लाहौर से लौटने के बाद से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए है। सरबजीत के निधन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शौक व्यक्त किया है।

पढ़ें: पहले ही हो चुकी थी सरबजीत की मौत!

सरबजीत के परिवार से मिलने पहुंचे गृहमंत्री ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उनके शव को भारत लाने की कोशिशें की जा रही हैं। शव के भारत आने के बाद जैसी परिवार की इच्छा होगी वैसे ही अंतिम संस्कार की क्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने कई बार पाकिस्तान को यह बात कही थी कि उन्होंने गलत आधार पर सरबजीत को बंधक बना लिया है।

पढ़ें: कैसे सरबजीत की रिहाई से पलटा था पाकिस्तान

सरबजीत ने जिन्ना अस्पताल में बुधवार रात करीब डेढ़ बजे अंतिम सांस ली थी। इसकी पुष्टि जिन्ना अस्पताल के प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर महमूद शौकत और सरबजीत के वकील अवाइस शेख ने की है। सरबजीत का शव पोस्टमार्टम के बाद भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। वहीं सुशील कुमार शिंदे ने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से बात कर सरबजीत के शव और उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भारत सौंपने की अपील करने के निर्देश दिए हैं।

सरबजीत के परिवार और अन्य लोगों ने सरबजीत को शहीद का दर्जा दिए जाने और पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की मांग की है। गौरतलब है कि सरबजीत का परिवार बुधवार को ही लाहौर से वापस भारत लौटा था। सरबजीत की बहन समेत कई अन्य राजनीतिक दलों ने इस मामले में भारत सरकार की कड़ी आलोचना की है। भाजपा की सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की बात तक कह दी है।

error: Content is protected !!