दुख की घड़ी में उत्तराखंड के साथ है धौनी का परिवार

28_06_2013-28msdhoniरांची, [जासं]। उत्तराखंड में आई आपदा में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का परिवार पीड़ित परिवारों के साथ है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार धौनी के पिता पान सिंह अपनी तरफ से राहत कोष में दान दे चुके हैं, हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ कहने से इन्कार किया। उत्तरांचल भ्रातृ संघ के बैनर तले पान सिंह पीड़ितों के लिए धन भी एकत्र कर रहे हैं। अभी तक एक लाख रुपये राहत कोष में दिया जा चुका है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार माही ने भी मदद की इच्छा जाहिर की है, फिलहाल वह त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज में है। लौटने के बाद वह भी मदद को आगे आएंगे। माही के जीजा गौतम गुप्ता ने बताया कि उसने मदद की भी होगी, तो वह किसी को नहीं बताएगा। वह काम करने में विश्वास रखता है, प्रचार में नहीं।

उधर, अल्मोड़ा जिले के लवाली गांव में रह रहे धौनी के चाचा पूरन सिंह भंडारी ने अपने भतीजे से इस दुख की घड़ी में पीड़ितों की सहायता करने की गुहार लगाई है। धौनी के पिता पिछले साल ही एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने अपने पुश्तैनी गांव गए थे। उनके गांव को हालांकि कोई क्षति नहीं पहुंची है।

error: Content is protected !!