हिलोरे मार रहा है आस्था का सैलाब

baba ramdevगोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा.फलसूण्ड़ -फलसूण्ड़ से बाबा रामदेवरा पैदल रवाना हुए भक्तो के हाथों मे थामे पचंरगे ध्वज…, होठों पर गुनगुनाहट तथा सामने से कोई नजर आते ही जय बाबेरी का जयकारा करते बाबा रामसा पीर के भक्त…।कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों बाबा रामदेवरा के दर्शनार्थ जाने वाले बाबा के जातरूओ का आस्था का सैलाब प्रमुख राष्ट्रीय राज मार्ग एन एस 65 फलसूण्ड़ बाईपास व केशुम्बला भाटियान रामदेवरा मन्दिर मे देखने को मिल रहा है।प्रदेश सहित देश के विभिन्न जगहों सैकड़ों किलोमीटर का पदयात्रा करके सफर कर बाबा रामदेव की समाधि स्थल रूणेचा तक सफर करने वाले जातरूओ के चेहरों पर न तो कोई थकान और न घर परिवार की चिंता, बस हाथों मे पंचरगी ध्वजा लिए हजारों कि संख्या में पैदल यात्रियों के जत्थे यहां से गुजर रहे है।इधर पैदल चल रहे लोगों को अपनी मँजिल पाने के लिए जय बाबा के जयकारो व बाबा के भजनो को गुनगुनाते कदम से कदम बढाते लोगों का बडी सख्या मे जत्थे सडक के किनारे चल रहे है।

सबलसिंह सर्किल व केसुम्बला रामदेव मन्दिर परिसर मे धार्मिक संस्थानों के सदस्यों की ओर से आव भगत की जा रही है।उनके निशुल्क भोजन तथा ठहरने के लिए आवास एवं चिकित्सा की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।रात ढलते ही राम रसोडो मे बाबा के भजन पर जातरूओ की ओर से नृत्य करने का खूब आनंद उठाया जा रहा है ।फलसूंड महेश्वरी समाज के कार्यकर्ता भवरलाल जी चाण्ड़क भक्तिभाव से बाबा के जाने भक्तो का दिल से स्वागत कर बाबा रामदेव की प्रसाद खिला कर जाने देते फलसूण्ड़ थानाधिकारी गिरधसिंह राठोड़ के द्वारा रात्रि के समय पैदल चलने वाले जातरूओ को सडक के किनारे चलने एवं यातायात के नियमों का पालन करने की भी हर रोज अपील की जा रही है।बाबा के पदयात्रीयो के कारण मानो पोकरण के राष्ट्रीय राज मार्ग पर आस्था का सैलाब हिलोरे मार रहा है…।

error: Content is protected !!