दंगों के दाग मिटाने की कोशिश में मोदी

27_06_2013-modimumरमजान के पाक महीने की शुरुआत पर गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय को बधाइयां दीं। उनके इस बधाई संदेश की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वे वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मोदी ने मुसलमानों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘रमजान की बधाई! यह पाक महीना हमारे जीवन में खुशी, शांति और समृद्धि लाए।’ जानकार मानते हैं कि 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद से ही मोदी खुद पर लगे दागों को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इस कदम को 2014 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इमेज बिल्डिंग की कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी को हाल ही में बीजेपी ने चुनाव अभियान समिति का चेयरमैन बनाया है। मोदी के संदेश पर गुजरात कांग्रेस प्रेजिडेंट अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, ‘वे वोट के लिए कुछ भी करेंगे। वे राम मंदिर मुद्दा उठाएंगे और बाद में छोड़ देंगे। वे कहेंगे कि मोहम्मद अली जिन्ना सेक्युलर थे। वे सच्चर समिति की रिपोर्ट जलाएंगे और वे रमजान की बधाई देंगे। ये जनता है, सब जानती है।’ हालांकि उन्होंने रमजान की बधाई देने के लिए खुद भी ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने कहा, ‘सभी को रमजान की बधाइयां। यह पाक महीना सभी के लिए शांति और समृद्धि लाए।’

error: Content is protected !!