राजनाथ सिंह ने आदर के साथ लिया दाऊद का नाम

rajnath 420-1नई दिल्ली। ओसामा बिन लादेन के नाम के साथ ‘जी’ लगाने वाले दिग्विजय सिंह को दिन-रात कोसते रहने वाली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अब ऐसा एक बयान दे दिया है जो पार्टी को मुश्किल में डाल सकता है। राजनाथ सिंह ने अंडरवर्ल्ड डॉन और खतरनाक आतंकवादी दाऊद इब्राहीम के लिए आदरसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। हमारे सहयोगी समाचार चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने दाऊद का नाम आदर से लेते हुए कहा कि ‘…वह पाकिस्तान में रह रहे थे…’। राजनाथ सिंह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष दूत शहरयार खान के उस बयान का जिक्र कर रहे थे, जिसमें पाकिस्तान के अंदर दाऊद की मौजूदगी स्वीकार की गई थी। राजनाथ सिंह का कहना था कि इस मसले पर पाक जो भी कहे, कम से कम 26/11 के मुंबई हमले की घटना के दोषियों के खिलाफ तो उसे कार्रवाई करनी ही चाहिए।
इसी क्रम में शहरयार खान के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दाऊद पाकिस्तान में रह रहे थे…। गौरतलब है कि बीजेपी के तमाम नेता सुशील कुमार शिंदे और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं की इस बात के लिए आलोचना करते रहते हैं कि इन नेताओं ने हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादियों के नाम आदर के साथ लिये। अब बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान का बचाव बीजेपी कैसे करती है, यह देखना होगा।

error: Content is protected !!