सिन्धी अकादमी द्वारा सिन्धी अदबी गोष्ठी आयोजित

sindhi acedamy logo 1जयपुर । राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा स्थानीय पिंकसिटी प्रेस क्लब के श्री प्रकाष मीडिया सेन्टर में 11 अगस्त, 2013 को सिन्धी अदबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष माननीय जस्टिस इन्द्रसेन ईसरानी, सिन्धु वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री हरगुनदास नेभनानी एवं ऑल इण्डिया सिन्धु कल्चर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डी.डी.लधानी ने इष्टदेव झूलेलाल जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अकादमी अध्यक्ष श्री नरेष कुमार चन्दनानी ने अकादमी की गतिविधियों पर प्रकाष डाला। जस्टिस इन्द्रसेन ईसरानी ने अपने उद्बोधन में अपनी मातृभाषा के महत्व पर प्रकाष डाला।
गोष्ठी के प्रथम सत्र में ’’मादरी भाषा जी अहमियत’’ विषयक पेपर का साहित्यकार श्री एन.डी. मूलचन्दानी ने पत्र वाचन किया। सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी श्री सोहनलाल थदानी ने की तथा पत्र पर समालोचना साहित्यकार श्री रमेष रंगानी ने की।
द्वितीय सत्र में ’’सिन्धी गायक कलाकार – कुछ खास शख्सियतूं – कु. भगवन्ती नावानी, श्री सी.एच्छ.आत्मा, साध मोतीराम’’ विषयों पर क्रमषः साहित्यकार श्री टी.आर.शर्मा, श्री गोबिन्द माया एवं श्री कन्हैयालाल लखवाणी ने विषय वक्ता के रूप में अपने विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर अकादमी द्वारा निःषुल्क संचालित ’’सिन्धी भाषा पत्राचार पाठ्यक्रम’’ की छठी किष्त का विमोचन माननीय जस्टिस इन्द्रसेन ईसरानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अकादमी सदस्य श्री अषोक वाधवानी ने किया। गोष्ठी के संयोजक श्री जयकिषन गनवानी थे। कार्यक्रम के अन्त में अकादमी सचिव ने सभी आगन्तुकों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
-दीपचन्द तनवाणी
सचिव

error: Content is protected !!