पुलिस ने बाबा रामदेव को गिरफ्तार किया

संसद मार्च पर निकले बाबा रामदेव को दिल्ली पुलिस ने रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें डीटीसी बस में बैठाकर बवाना में बनी अस्‍थाई जेल ले जाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि बाबा के समर्थक बस को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं। पुलिस ने बाबा के समर्थकों को भी गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बाबा रामदेव के काफिले को रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास रोक लिया। भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान, सीआईएसएफ और आरएएफ की टुकड़ियां रामदेव के समर्थकों को रोकने के लिए तैनात की गईं थी। रामदेव के समर्थकों के लिए बवाना के राजीव स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाया गया है।

इससे पहले बाबा रामदेव को समर्थन देने के लिए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, विजय गोयल, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी सहित एनडीए के बड़े नेता रामलीला मैदान पहुंचे। लोकसभा में भी भाजपा सांसदों ने काले धन के ‌खिलाफ जोरदार हंगामा किया।

error: Content is protected !!