यूपी में फिर गैंगरेप: मैनपुरी, सहारनपुर में छात्राओं को बनाया निशाना

यूपी में महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गैंगरेप की एक घटना की गूंज थमती नहीं कि दरिंदे दूसरी वारदात को अंजाम दे डालते हैं। पिछले 48 घंटो में मैनपुरी और सहारनपुर से गैंगरेप के दो मामले सामने आए हैं।

किशोरी से गैंगरेप
पहला मामला सहारनपुर के गंगोह का है। यहां बाजार जा रही किशोरी को दो युवकों ने अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोप है कि इन युवकों ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया और एक दुकान में ले गए। वहां दुकान का शटर बंद कर दोनों युवकों ने उसके साथ रेप किया। बेसुध होने पर वे उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर किशोरी घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई। परिजन उसे कोतवाली लेकर आए। पुलिस ने रात में ही किशोरी के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपी युवकों मोहल्ला मोहम्मद गौरी निवासी पीयूष और मोहल्ला ईशरा निवासी विजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

आगरा की छात्रा से मैनपुरी में गैंगरेप
दूसरी घटना में बासौनी क्षेत्र की बीएड छात्रा को अगवा कर मैनपुरी में गैंग रेप किया गया। पीड़ित छात्रा अपनी सहेली के साथ एक कॉलेज में अपना प्रवेश पत्र लेने गई थी। वहां से शाम करीब चार बजे घर लौटते समय रास्ते में बोलेरो सवार चार लोगों ने खींचकर उसे गाड़ी में डाल लिया। उस दौरान उसके हाथ, पैर और मुंह बांध दिया गया। आरोप है कि उक्त लोग छात्रा को मैनपुरी के एक मकान में ले गए और वहां दो युवकों ने रात भर उसकी अस्मत को तार-तार किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

युवकों ने उसे शहर के बाहर सुनसान जगह पर छोड़ दिया। छात्रा ने यहां नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। ग्रामीणों ने मोबाइल नंबर पर उसके पिता को सूचना दी। छात्रा को लेने के बाद परिजन बगैर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराए, उसे बासौनी ले गए।

अपने स्तर से कराएंगे जांच: एसपी
एसपी शलभ माथुर का कहना है कि छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म करने की कोई जानकारी नहीं मिली है। फिर भी पुलिस घटना को लेकर अपने स्तर से जांच करेगी। बाह थाने से संपर्क कर घटना की जानकारी जुटाकर मामले की तह तक जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। यदि ऐसी कोई घटना हुई है तो उसका खुलासा कर दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!